Headlines
Loading...
लखनऊ : प्रदेश के पांच जिलों में खुलेगा वन स्टॉप सेंटर, नशे की लत वाले लोगों को मिलेगा इलाज,,,।

लखनऊ : प्रदेश के पांच जिलों में खुलेगा वन स्टॉप सेंटर, नशे की लत वाले लोगों को मिलेगा इलाज,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।प्रदेश के पांच जिलों में वन स्टॉप सेंटर खोला जाएगा। इसके जरिए सेक्स कार्यकर्ताओं, ट्रांसजेंडर एवं नशे के लत वाले लोगों का इलाज किया जाएगा और उन्हें बचाव के बारे में जागरूक किया जाएगा।इसमें प्रवासी कामगारों, ट्रक चालकों, सिरिंज से नशा लेने वालों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रदेश में एचआईवी और एड्स को खत्म करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत संक्रमण रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि एचआईवी परामर्श एवं जांच सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। जिलों में स्थित मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच शुरू की गई है। 

इसी के तहत वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ और गाजियाबाद में वन स्टॉप सेंटर का संचालन शुरू करने की तैयारी है। यहां उपचार के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।इसीतरहआगरा,अयोध्या, बस्ती, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ, सीतापुर और वाराणसी में दिशा (डिस्ट्रिक्ट इंटिग्रेटेड स्ट्रेटजी फॉर एचआईवी/एड्स) कार्यक्रम के लिए केंद्र स्थापित करने की भी तैयारी चल रही है। यहां कम्युनिटी चैम्पियन को चिन्हित कर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वह समुदाय में जागरूकता ला सकें। 

1067 महिलाएं मिली संक्रमित,,,,

संयुक्त निदेशक ने बताया कि वर्ष 2022-23 में 18.13 लाख लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें 11,364 एचआईवी पाॅजिटिव पाए गए। इसके साथ ही 45.14 लाख गर्भवती की जांच हुई, जिसमें 1067 महिलाएं संक्रमित पाई गई। सभी संक्रमित महिलाओं को एआरटी केंद्र पर रेफर कर इलाज कराया गया।