यूपी न्यूज
'मैं पीकू नहीं हूं': खिंचाई सेल्फी, बोले-दोबारा नहीं करूंगा गलती, खुले में पेशाब करने व थूकने पर भरा जुर्माना,,,।
एजेंसी डेस्क : (आगरा, ब्यूरो)।ताजनगरी आगरा में शहर की खूबसूरती पर दाग लगाने वाले 48 लोग बुधवार को पकड़े गए। खुले में पेशाब करने और सड़क व दीवार पर थूकने वालों से 11,750 रुपये जुर्माना वसूला गया। पकड़े गए लोगों ने 'मैं पीकू नहीं हूं', इसकी सेल्फी खिंचाते हुए भविष्य में दोबारा,सार्वजनिक स्थल पर नहीं थूकने की शपथ ली।
नगर निगम ने गुटका या पान खाकर इधर-उधर थूकने वालों के विरुद्ध पीकूअभियान शुरू,किया है। बुधवार को 26 स्वच्छता निरीक्षकों ने खेरिया मोड़, ईदगाह बस स्टैंड, अवंतीबाई चौराहा, माल रोड, फतेहाबाद रोड, सेल्फी पॉइंट, शिल्पग्राम, यमुना किनारा और एमजी रोड पर अभियान चलाया।
सड़क, डिवाइडर और दीवारों पर थूकते हुए 47 लोग पकड़े गए। एक व्यक्ति खुले में पेशाब करते पकड़ा गया।
500 रुपये तक लगाया जा रहा जुर्माना,,,,,,,
अपर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि 48 लोगों से 11,750 रुपये का जुर्माना वसूला है। पकड़े गए लोगों ने भविष्य में दोबारा सार्वजनिक स्थलों पर नहीं थूकने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि थूकने पर 250 रुपये, खुले में पेशाब करते पकड़े जाने पर 50 से 500 रुपये और सार्वजनिक स्थल पर गंदगी करने, कूड़ा फेंकने पर 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जा रहा है।
सात दिन में पकड़े250से अधिक पीकू,,,,,,,
नगर निगम ने पिछले सात दिनों में 250 से अधिक पीकू यानी पीक करने वाले लोगों को पकड़ा है। उनसे करीब 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला है।
जी-20 देशों के दौरे पर शहर में दीवारों पर रंगाई-पुताई, सफाई और चित्रकारी कराई गई थी। स्वच्छ शहर की खूबसूरती पर दाग लगाने वालों के विरुद्ध नगर निगम ने 28 टीमें शहर में धरपकड़ के लिए लगा रखी हैं।