यूपी न्यूज
वाराणसी,दशाश्वमेध भवन में दुकानों की कीमत घटाने के आश्वासन के बाद नगर आयुक्त का इनकार,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।दशाश्वमेध भवन में दुकानों के आवंटन के संबंध में स्थानीय व्यवसायियों ने मंगलवार को संभव जनसुनवाई में नगर आयुक्त शिपू गिरि से मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि दशाश्वमेध भवन की दुकानों की कीमत ज्यादा है।
नगर आयुक्त ने कीमत कम करने में असमर्थता जताई। इसपर व्यापारियों ने निराशा जताई।
नगर आयुक्त ने व्यापारियों से दुकानों का जल्द आवंटन करा लेने को कहा।
व्यापारी नेता चंद पंजवानी, पूर्व पार्षद शंकर बिश्नानी ने कहा कि पूर्व की बैठकों में नगर आयुक्त और वीडीए उपाध्यक्ष से दुकानों की कीमत कम संबंधी आश्वासन देने के बाद अब दुकानों की कीमत कम करने से इनकार किया जा रहा है।
इस दौरान दिलीप तुलस्यानी, सुमित धमीजा, सुरेंद्र लालवानी, हेमंत तलरेजा, राजू लखानी, रवि सेहता, रमेश वाधवानी आदि मौजूद रहे।
जनसुनवाई में कुल 25 शिकायतें आईं। उनमें ज्यादातर सीवर ओवरफ्लो और दाखिल खारिज से जुड़ी थीं।
मंडुवाडीह के जुबैर कु्रैशी ने दाखिल खारिज, हुकुलगंज के चंद्रजीत ने सीवर ओवरफ्लो जबकि लक्सा केबाबूजायसवाल, खिड़किया घाट के लक्ष्मी दास ने नामांतरण संबंधी शिकायत की।