Headlines
Loading...
वाराणसी टेंट सिटी में होली : हारमोनियम और तबले की थाप पर गूंजी जोगीरा सा,,रा,,रा,,की धुन,त्योहार में घुली ठंडई और गुजिया की मिठास,,,।

वाराणसी टेंट सिटी में होली : हारमोनियम और तबले की थाप पर गूंजी जोगीरा सा,,रा,,रा,,की धुन,त्योहार में घुली ठंडई और गुजिया की मिठास,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (टेंट सिटी, ब्यूरो)।होली की मस्ती का रंग गंगा पार सजी टेंट सिटी में भी नजर आया। हारमोनियम और तबले की थाप पर जोगीरा सा..रा..रा... और पारंपरिक चैती का सुर कलाकारों ने लगाया। एक तरफ ठंडई तो दूसरी तरफ गुजिया की मिठास हर किसी को लुभा रही थी।

Published from Blogger Prime Android App

सिल-बट्टा से बनारसी अंदाज में प्रभाकर यादव भांग पीसते नजर आए। कोई लंबी-लंबी मूंछ पर ताव दे रहा था तो महिलाएं फागुनी अंदाज में झूम रही थीं। 

Published from Blogger Prime Android App

सोमवार को टेंट सिटी में गीतकार कन्हैया दुबे केडी के गीतों को अमलेश शुक्ला ने अपने स्वरों से सजाया। 

पप्पू बाबा दाढ़ी बढ़ा के काशी से गइले कश्मीर हो..., भगवा रंग घुलल मौसम में...., महाश्मशान में भोले बाबा और भोले की टोली रे..., काशी का फगुआ बड़ा जबरदस्त है..., इहै फगुनवा देखकर बाबा जुटिहें 24 के तैयारी में...की धुन पर पर्यटकों ने भी जमकर आनंद उठाया। 

Published from Blogger Prime Android App

इसके बाद तिवारी जी के गीत आपके मफलर खांसी छूट गईल... मान मनव्वल छोड़ छोड़वल होई संसद के गलियारे में... सहित अनेक गीत सुनाकर फगुआ का अहसास कराया। 

कार्यक्रम में तबले पर दीपक सिंह ढोलक पर नसीम, हारमोनियम पर दयानंद संगत कर रहे थे।