Headlines
Loading...
मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच मुकाबला आज, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच,,,।

मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच मुकाबला आज, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच,,,।



Published from Blogger Prime Android App

18 मार्च (शनिवार) को TATA WPL के लीग चरण में दूसरी बार UP-W बनाम MI-W 15 वा मैच महाराष्ट्र के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 03:30 PM से शुरू होंगे। और टॉस 03:00 PM IST पर आयोजित किया जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

भारत में पहली बार महिला प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है। इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं।हरमनप्रीतकौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने लगातार5मैचजीतकर प्वाइंट्स टेबल में अच्छे नेट रन रेट के साथ अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।वही यूपी वारियर्स कोअभी जीत की जरुरत है, वे अभी तक 5 मुकाबलों में 2 जीत के साथ तीसरे नंबर है। जो इस मुकाबले को जीत अपनी स्तिथि को और मजबूत करना चाहेगी। 

TATA WPL 2023 में UP-W बनाम MI-W मैच कब और कहां आयोजित किया जाएगा? (दिनांक, समय और स्थान ),,,,,,,

18 मार्च (शनिवार) को TATA WPL के लीग चरण में दूसरी बार UP-W बनाम MI-W मैच 15 वा महाराष्ट्र के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आमने-सामने होंगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 03:30 PM से शुरू होंगे, और टॉस 03:00 PM IST पर आयोजित किया जाएगा।

TATA WPL 2023 में UP-W बनाम MI-W मैच 15 का सीधा प्रसारण कहाँ देखें?,,,,,,,

भारत में टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 के प्रसारण अधिकार वायकॉम 18 के पास हैं जो सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क चैनलों पर किया जाएगा। भारत में डब्ल्यूपीएल 2023 के UP-W बनाम MI-W मैच 15 की लाइव मुकाबला के लिए प्रशंसक दर्शक स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क चैनल में ट्यून कर सकते हैं।

टाटा डब्ल्यूपीएल 2023 में UP-W बनाम MI-W मैच 15 की मुफ्त ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे प्राप्त करें?,,,,,,,

भारत में TATA WPL 2023 के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अधिकार Viacom 18 के OTT प्लेटफॉर्म JioCinema के पास हैं, प्रशंसक TATA WPL 2023 की UP-W बनाम MI-W मैच 15 का लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए जिओ सिनेमा ऐप या वेबसाइट (मुफ्त में) में ट्यून कर सकते हैं।

दोनों टीमों मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की महिला टीमें,,,,,,,

::मुंबई इंडियंस की महिला टीम:: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रियंका बाला, यास्तिका भाटिया, नीलम बिष्ट, हीथर ग्राहम, धारा गुज्जर,सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता,अमनजोत कौर, हुमायरा काजी,अमेलियाकेर,हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट, च्लोए ट्रायॉन, पूजा वस्त्रकर, इस्सी वोंग, सोनम यादव।

::यूपी वारियर्स की महिला टीम:: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी,लॉरेन बेल,पार्श्वी चोपड़ा, सोफी एक्लस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, शबनीम इस्माइल, ताहलिया मैक्ग्रा, किरण नवगिरे, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, शिवाली शिंदे, सिमरन शेख, देविका वैद्य, सोप्पाधंडी यशश्री।