यूपी सी एम योगी न्यूज
मिर्जापुर में सीएम योगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे मिर्ज़ापुर, विंध्यवासिनी माता के धाम में किया दर्शन-पूजन,,,।

एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां मां विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचकर दर्शन पूजन किया तथा निर्माणाधीन विंध्य गलियारे के कार्यों का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को यहां एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने विंध्यवासिनी माता के धाम में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। उन्होंने यहां लक्ष्मी स्वरूपा माता विंध्यवासिनी की श्री सूक्त के मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में विराजमान ऊर्ध्वमुखी महाकाली, महालक्ष्मी और महादेव के मंदिरों में भी शीश नवाया।
