Headlines
Loading...
जौनपुर::मप्र व उप्र पुलिस ने कुख्यात आनंद सागर को मार गिराया, सतना में की थी लूट व हत्या,,,।

जौनपुर::मप्र व उप्र पुलिस ने कुख्यात आनंद सागर को मार गिराया, सतना में की थी लूट व हत्या,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (जौनपुर, ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के सतना जिले में शराब कंपनी के मुनीम की हत्या और 22 लाख रुपये लूटने के आरोपित कुख्यात आनंद सागर को यूपी जौनपुर की पुलिस ने मार गिराया है। मप्र की सतना पुलिस और उप्र की जौनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में  गुरुवार सुबह वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्शा के अलीगंज के पास मुठभेड़ में सतना में मुनीम की हत्या व लूट में शामिल शूटर आनंद सागर यादव को मार गिराया है।

Published from Blogger Prime Android App

आनंद जौनपुर के केराकत क्षेत्र के उसरापुर पचवारा का रहने वाला था। इस मुठभेड़ में दो आरोपितो को गिरफ्तार करने की भी जानकारी है। लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। 

सतना पुलिस अधीक्षक डा.अजय पाल शर्मा ने बताया कि 10 दिन पूर्व मध्य प्रदेश के सतना जिले में सुभाष यादव गिरोह ने एक शराब कंपनी के मुनीम की हत्या कर 22 लाख की लूट की थी। मध्य प्रदेश पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था। तभी से दोनों प्रांतों की पुलिस गिरोह की तलाश में सरगर्मी से जुटी थी। 

इस गिरोह ने जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, सतना आदि जिलों में कई आपराधिक घटनाएं की हैं। मुठभेड़ में मारे गए आनंद सागर यादव का आपराधिक रिकार्ड जुटाया जा रहा है।

ऐसे हुई मुठभेड़,,,,,,,

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से सतनापुलिस द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में जौनपुर में डेरा डाला  गया था। जिसके बाद जौनपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई के बाद टीम को यह सफलता मिली है। जौनपुर में आज तड़के सुबह हुई मुठभेड़ में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 

जानकारीके अनुसार थानाबक्सा के अलीगंज इलाके में हाइवे के किनारे रेलवे लाइन के पास बदमाशो की सतना पुलिस को लोकेशन मिली जिसके बाद सतनापुलिस और जौनपुरपुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर इलाके की घेराबंदी की गई। 

घेराबंदी तोड़ कर फायर करते हुए बदमाश आनंद सुभाष यादव ने भागने के प्रयास किया लेकिन जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं गिरोह का दुर्दांत अपराधी जेडी यादव के गिरफ्तार होने की खबर है।

पिस्टर और कार बरामद,,,,,,,

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के कब्जे से 2 पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि बदमाश आनंद के खिलाफ जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ में हत्या, लूट व रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं।