Headlines
Loading...
वाराणसी दौरा::पीएम मोदी की वाराणसी में जनसभा, दो हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात,और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का करेंगे शिलान्यास,,,।

वाराणसी दौरा::पीएम मोदी की वाराणसी में जनसभा, दो हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात,और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड का करेंगे शिलान्यास,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन 24 मार्च को वाराणसी की जनता को करीब दो हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने अब तक जो तैयारी की है, उसके मुताबिक, प्रधानमंत्री कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में ही देश की पहली पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की आधारशिला रखेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

रेलवे स्टेशन परिसर में ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। हालांकि, जनसभा के लिए काशीविद्यापीठ और संस्कृत विश्वविद्यालय के परिसर स्थित ग्राउंड के विकल्प पर भी मंथन चल रहा है। 

प्रधानमंत्री करीब चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर वाराणसी आएंगे। आने वाले निकाय चुनाव को ध्यान रखते हुए भाजपा शहर में ही जनसभा कराने के पक्ष में है।

इसी लिहाज से रेलवे स्टेशन परिसर का विकल्प रखा गया है। यह भी तय हुआ कि कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में ही रोपवे की आधारशिला रखी जाएगी।

पार्किंग एरिया समाहित करते हुए पूरे परिसर में जनसभा कराने की संभावनाओं पर लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट भी मांगी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 मार्च तक पीएम के दौरे की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी शिलान्यास संभव 

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी राजातालाब के गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी शिलान्यास कर सकते हैं। 

इसके लिए प्रशासनिकअधिकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं। 

स्टेडियम केलिएजमीनअधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। यह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 30 हजार दर्शकों की क्षमता का बनाया जाना है।