Headlines
Loading...
नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती एवं अखंड रामायण पाठ करवाएगी योगी सरकार, मिलेंगे एक लाख रुपये,,,।

नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती एवं अखंड रामायण पाठ करवाएगी योगी सरकार, मिलेंगे एक लाख रुपये,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमीं पर अखंड रामायण का पाठ करवाएगी। इस दौरान प्रदेश के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशतीपाठ,देवीजागरण झांकियां,अखंडरामायण का पाठ आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

यूपी के जिला तहसीलऔरब्लॉक स्तर पर देवी आयोजन समितियां गठित की जाएगी। योगी सरकार सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एकलाखरुपये  मुहैया कराएगी। यूपी के सभी डीएम को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड पाठ के आयोजन होंगे। इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर खास तवज्जो दी जाएगी, योगी सरकार ने जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि जिले के जिन मंदिरों में ये सरकारी आयोजन होंगे, उनका नाम पता और दूसरी अन्य जानकारी जिला प्रशासन जुटाएगा और पूरा विवरण लेने के बाद कार्यक्रम करवाए जाएंगे।

इसके अलावा जिला प्रशासन को आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और अन्य जानकारी भी फोटो और वीडियो के साथ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर डालनी होगी। सरकार ने डीएम से कहा है कि वह आयोजनों के लिए तहसील और जिला स्तर पर कमेटी बनाएं डीएम इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों में कलाकार पेशकश देंगे। इस के लिए जो भी खर्च आएगा, उसका भुगतान सरकार करेगी और इस लिए विभाग ने एक-एक लाख रुपये का प्रावधान किया है। राज्य स्तर पर पूरे मसले पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इन पर कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन का जिम्मा रहेगा।