Headlines
Loading...
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी में रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें बदलाव,,,।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी में रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें बदलाव,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को करीब पांच घंटे के प्रवास पर वाराणसी आएंगे।पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए शहरी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। घर से बाहर निकलने से पहले बदलाव जरूर देखे लें।प्रधानमंत्री के आगमन व प्रस्थान वाले रूट 30 मिनट पहले बंद किए जाएंगे।

Published from Blogger Prime Android App

इसका मतलब है कि सुबह 9:25 बजे से ही यातायात व्यवस्था में बदलाव प्रभावी रहेगा। यह बदलाव अपराह्न तीन बजे तक प्रभावी रहेगा। जिस रूट से प्रधानमंत्री गुजरेंगे, उस रूट पर बदलाव लागू किया जाएगा। एडीसीपी यातायात डीके पुरी ने कहा कि तय प्रोटोकाल केहिसाब से व्यवस्था का अनुपालन कराया जाएगा। शगुनहां तिराहा व बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से बड़े वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बड़े वाहन बड़ागांव थाने की तरफ से निकाले जाएंगे।

- हरहुआ फ़्लाईओवर, मोह, भेलखा मोड़ तिराहा, हरहुआ, हरहुआ पंचकोशी तिराहा से पंचकोशी चौराहा रिंग रोड पर वीआईपी मूवमेंट के दौरान 30 मिनट तक यातायात रोका जाएगा। इस अवधि में वाहनों को हरहुआ वाजिदपुर तिराहा की तरफ भेजा जाएगा।

- गिलट बाजार तिराहा से भोजूबीर तिराहा व तरना की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को सेंट्रल जेल रोड, शिवपुर बाजार से निकाला जाएगा।

- भोजूबीर तिराहा से सर्किट हाउस व गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इधर के वाहनों को अर्दली बाजार से पुलिस लाइन चौराहा की तरफ भेजा जाएगा।

- गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। इन वाहनों को आंबेडकर चौराहा से निकाला जाएगा।

- जेपी मेहता तिराहा से सर्किट हाउस, भोजूबीर की तरफ जाने वाले वाहनों को सेंट्रल जेल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।

- पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ आने वाले वाहन अर्दली बाजार तिराहा से निकाले जाएंगे।

- हिमांशु मोड़ से पुलिस लाइन चौराहा की तरफ आने-जाने वाले वाहनों को पंडित दीनदयाल हॉस्पिटल की तरफ से निकाला जाएगा।

- चौकाघाटचौराहा से तेलियाबाग तिराहा जाने वाले वाहनों को अंधरापुल, कैंट से निकाला जाएगा।

- प्रदीप होटल तिराहा से वाहनों को संस्कृति यूनिवर्सिटी तिराहा जगतगंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लहुराबीर चौराहा से निकालने की व्यवस्था की गई है।

- अंधरापुल चौराहा से मरीमाई तिराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। कैंट की तरफ डायवर्ट होंगे।

- जयसिंह चौराहा से मलदहिया चौराहा वाहन नहीं जाएंगे। चेतगंज की तरफ डायवर्ट होंगे।

- इंग्लिशिया लाइन तिराहा से मलदहिया चौराहा वाहन नहीं जाएंगे। कैंट की तरफ डायवर्ट होंगे।

- धर्मशाला तिराहा से इंग्लिशिया लाइन तिराहा व साजन तिराहा वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें माल गोदाम की तरफ से निकाला जाएगा।

- साजन तिराहा से मलदहिया चौराहा वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें कैंट से धर्मशाला तिराहा की तरफ भेजा जाएगा।

- सिगरा चौराहा से सिगरा पेट्रोल पंप की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे। आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट होंगे।

घंटे भर पहले रोक दिए जाएंगे भारी वाहन,,,,,,,

प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट आगमन के समय से 30 मिनट पहले से ही सख्ती की जाएगी। पीएम के आने के आधे घंटे पहले से लेकर एक घंटे की अवधि तक पुलिस लाइन चौराहे से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक चार पहिया एवं भारी वाहनों का आवागमन पूर्णरूप से रोक दिया जाएगा। प्रधानमंत्री के रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से ही सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। इस प्रतिबंध से एंबुलेंस व शव वाहनों को मुक्त रखा गया है।

यहां खड़े होंगे वाहन,,,,,,,

प्रधानमंत्रि के कार्यक्रम को देखते हुए 17 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के लिए छह स्थानों पर पार्किंग बनी है। संपूर्णानंद स्टेडियम के गेट नंबर एक और तीन से दो और चार पहिया वाहन अंदर किए जाएंगे। वीआईपी वाहनों के लिए शुभम हॉस्पिटल के सामने सड़क किनारे पार्किंग रहेगी।भारत माता मंदिर के पास से चार पहिया और भारी वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा दी गई है। नगर निगम के पास सड़क पर बस के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। सिगरा चौराहे के पास नटराज सिनेमा ग्राउंड में दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनी है।

संस्कृतविश्वविद्यालय के आस पास भी पार्किंग,,,,,,,

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने 11 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की है। मंचासीन अतिथियों के वाहन तेलियाबाग तिराहे पर खादी ग्रामोद्योग स्थित खड़े किए जाएंगे। चौकाघाट से आने वाली बसें लकड़मंडी से गोलगड्डा तक सड़क किनारे खड़़ी कराईजाएंगी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वीसी आवास गेट से लकड़मंडी तक चार पहिया वाहन खड़े किए जाएंगे। जबकि आम नागरिकों के चार पहिया वाहन संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वीसी आवास गेट से कैंपस के अंदर पुस्तकालय गेट से प्रवेश कराए खड़े कराए जाएंगे

संपूर्णानंद विश्वविद्यालय कैंपस के अंदर गेट नंबर एक से वीवी आईपी के वाहन पार्क कराए जाएंगे। इसी तरह संपूर्णानंद संस्कृत विवि वीसी आवास गेट नंबर तीन से चार पहिया वाहनों के लिए प्रवेश कराकर कैम्पस में खड़े कराए जाएंगे। बसों के लिए पीलीकोठी रोडवेज बस स्टैंड के लिए पार्किंग बनाई गई है। जबकि लहरतारा की तरफ से आने वाले बसों के लिए रेलवे माल गोदाम कैंट में पार्किंग बनाई गई है। राजकीय आईटीआई, फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट रोड पर दो पहिया वाहन के लिए पार्किंग बनाई गई है। क्वींस कॉलेज का ग्राउंड आटो, टोटो और दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है। इसी तरह वाहनों के खड़े कराने के लिए काशी विद्यापीठ का गेट नंबर तीन (मलदहिया) भी चिन्हित किया गया है।

यहां भी की गई व्यवस्था- लाइट सिंग्नल से तेलियाबाग तिराहा व  जगतगंज तक किसी भी प्रकार के वाहन सड़क के किनारे पार्क नहीं होंगे।

- शिवपुर, पिंडरा और अजगरा विधानसभा क्षेत्र से आने वाले वाहन मकबूल आलम रोड से चौकाघाट होकर लकड़मंडी से गोलगड्डा के मध्य सड़क के दोनों किनारे पार्किंग कराया जाएगा।

-.पिंडरा, रोहनिया, सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले वाहन चांदपुर, लहरतारा होकर कैंट रेलवे मालगोदाम में पार्क कराए जाएंगे।

- उत्तरी कैंट एवं दक्षिणी कैंट विधानसभा क्षेत्र से आने वाले मोटर साइकिल, ऑटो-टोटो एवं अन्य वाहन काशी विद्यापीठ में पार्क कराए जाएंगे।