यूपी न्यूज
वाराणसी : काशी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बोले- 'समाजवादी पार्टी अपराधियों को शरण देती है,,,।'
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंच गए हैं। डिप्टी सीएम सुबह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया।
स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से शैलेश पांडे उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, काशी प्रांत प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा, काशी प्रांत उत्तर प्रदेश, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा,पवन सिंह सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बचत सखी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा होली के मौके पर बनाए जा रहे हर्बल गुलाल और काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रसाद के रूप में उपयोग में आने वाला श्री प्रसाद का भी शुभारंभ किया।
इस मौके पर महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से गांव के साथ-साथ शहरों की महिला भी आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार कर रही है आज यहां पर महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद इसको साबित करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज यहां पर बचत सखी के रूप में जो योजना शुरु की गई है वह आगे चलकर संपूर्ण प्रदेश में लागू की जाएगी इस योजना के अंतर्गत महिलाएं छोटी छोटी बचत की माध्यम से स्वयं रोजगार का कार्य कर रही है। कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार की योजनाएं महिलाओं सहित हर वर्ग को लाभ पहुंचा रही हैं।
मीडिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी दल अब हताश होकर अनाप-शनाप मुद्दों के माध्यम से जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं समाजवादी पार्टी इसमें प्रमुख है जबकि 3 राज्यों में चुनाव हार कर कांग्रेस अब हाशिए पर आ चुकी है।
इस अवसर पर उन्होंने अपने मंत्रालय से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। और होली व शब्बेबरात त्योहारों के मद्देनजर दिशा निर्देश भी दिए।