Headlines
Loading...
कानपुर,देहात : चीखते रहे गैंगस्टर के घर वाले, लगाते रहे रहम की गुहार, डुग्गी पीटकर पुलिस ने कुर्की का किया एलान,,,।

कानपुर,देहात : चीखते रहे गैंगस्टर के घर वाले, लगाते रहे रहम की गुहार, डुग्गी पीटकर पुलिस ने कुर्की का किया एलान,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।सूबे की योगी सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की लगा तार कवायद कर रही है और इसके लिए भयमुक्त वातावरण की बात भी करती नजर आ रही है, जिसके चलते योगी सरकार माफियाओं,अपराधियोंपर नकेल कसने का दम भी लगातार दिखा रही है। कहीं माफियाओं पर बुलडोजर की कार्यवाही हो रही है, तो कहीं अपराधियों को गोली मारकर मिट्टी में मिला देने की बात कही जा रही है।

Published from Blogger Prime Android App

ऐसे में सरकार के आदेश का पालन करने वाली कानपुर देहात पुलिस ने एकगैंगस्टर पर कार्रवाई करते हुए डुग्गी पीटकर और मोहल्ले में माइक से घर कुर्क करने का एलान कर दिया। घर वालों को घर से बाहर निकाल घर को कुर्क कर दिया।

यह कुर्की कानपुर देहात के अमरोहा के रहने वाले कलीम नाम के एक गैंगस्टर पर की गई। कलीम नाम के इस गैंगस्टर पर करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने गोकशी और तस्करी के माध्यम से कई अवैध संपत्तियां बनाई थी। जिसको लेकर कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस कुर्की की माइक पर घोषणा कर रही थी तो दूसरी तरफ कलीम का परिवार चीख चीख कर कार्रवाई न करने की गुहार लगा रहा था। कलीम का परिवार रो-रोकर लगातार पुलिस से कह रहा था कि हम पर रहम करो, हमें घर से बाहर मत निकालो।

कलीम के ऊपर 11 मुकदमें दर्ज हैं,,,,,,,

पुलिस की मानें तो कलीम के जिस घर में कुर्की की कार्रवाईकी गई वह काली कमाई से बनाया गया है, और इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹35 लाख आंकी जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी पुलिस के द्वारा कानपुर देहात में पहली कुर्की कीकार्रवाई जिले के अन्य अपराधियों के लिए कितना बड़ा सबक साबित होती है। 

क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय ने बताया कि थाना भोगनीपुर में गोकश कलीम और उसके गैंग के चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया गया था, इसके क्रम में उसके द्वारा जो अवैध धन संपत्ति अर्जित की गई थी, उसका आंकलन करके रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की गई, उसी के क्रम में आदेश हुआ जिसके संबंध में हमारे द्वारा कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई।मकान की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए है जिसका जब्ती करण किया जा रहा है। कलीम के ऊपर 11 मुकदमें दर्ज हैं।