Headlines
Loading...
राज्यपाल ने वाराणसी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित किए सामग्री किट व टैबलेट,,,।

राज्यपाल ने वाराणसी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित किए सामग्री किट व टैबलेट,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज गुरुवार को आराजीलाइनविकास खंड के हरसोस गांव स्थित नंदघर में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में शामिल हुई।

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान राज्यपाल ने आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं को सामग्री किट और टैबलेट वितरित किया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टैबलेट देने का उद्देश्य केंद्रों का डिजिटाइजेशन और बच्चों को परस्पर संवाद (इंटरैक्टिव) के माध्यम से अक्षर, गिनती, कविता, कहानी आदि सिखाना है। ये पद्धति जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-एजुकेशन सिस्टम को और मजबूत करेगी। 

इसके बाद राज्यपाल काशी विद्यापीठ विकास खंड के अलाउद्दीनपुर नंदघर में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सामग्री किट और टैबलेट वितरित किया।

इसके पहले, राज्यपाल पटेल के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर प्रशासनिक अफसरों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

राज्यपाल शाम 04 बजे सर्किट हाउस में गवर्नर बेसिक शिक्षा विभाग की विद्याशक्ति योजना का शुभारंभ करेंगी। 

और 21 टॉपर छात्राओं को चेक देंगी। 

इस दौरान राज्यपाल की मौजूदगी में नगरीय आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बेहतर करने समेत कई एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।