यूपी न्यूज
वाराणसी : प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे से पहले भाजपा ने चलाया मेगा स्वच्छता अभियान,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व भाजपा ने मंगल वार से तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। मेगा सफाई अभियान में मंत्रियों, और जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी के पदा धिकारियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में5000सेअधिक कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। वाराणसी महानगर के सभी 100 वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लाकों एवं नगर पंचायतों में स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के नारे के साथ अभियान चलाया गया।

काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।महेशचंद श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता को संस्कार बनाने की प्रेरणा जो प्रधानमंत्री मोदी से प्राप्त हुई, उसी से आज एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं स्वर्णिम काशी का सपना साकार हुआ है। अभियान में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, डॉ. नंदजी पांडेय आदि शामिल रहे।
वाराणसी महानगर के बागेश्वरी मंडल में स्थित सरदार पटेल प्रतिमा के आसपास प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने स्वच्छता अभियान चलाया एवं सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता के प्रतीक हैं। देश में स्वच्छता की अलख जगाकर उन्होंने इसके महत्ता को समझाया और स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत को एक मिशन बनाया। अभियान में महानगर महामंत्री नवीन कपूर, मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ शर्मा, पार्षद सुशील कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।
प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु' ने गिरजाघर चौराहे पर स्वच्छता अभियान की शुरु आत की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि2014से पहले काशी स्वच्छता की रैंकिंग में अंतिम पायदान पर थी, लेकिन 2014 में जब मोदी काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री बने उसी वर्ष उन्होंने काशी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
