यूपी न्यूज
सपा विधायक ने जताई हेलीकॉप्टर से नमाजियों पर फूल बरसाने की इच्छा, डीएम को लिखा पत्र,,,।

एजेंसी डेस्क : (बिजनौर, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी ओमवेश ने नमाजियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने की इच्छा जताकर जिला प्रशासन को सकते में डाल दिया है। उन्होंने बिजनौर जिले के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसके लिए अनुमति भी मांगी है।बता दें, स्वामी ओमवेश बिजनौर की चांदपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि, चांदपुर में मुस्लिम आबादी काफी अधिक है। ऐसे में वह इस त्यौहार पर नमाज के दौरान नमाजियों का हेलिकॉप्टार से फूल बरसाकर स्वागत करना चाहते हैं।

आधे घंटे तक होगी फूलों की बारिश,,,,,,,
सपा विधायक की ओर से लिखे गए पत्र में आगे कहा गया है कि उनका हेलिकॉप्टर फूल भरकर उड़ान भरेगा और चांदपुर ईदगाह पर आधे घंटे तक फूलों की बारिश करेगा और वापस चला जाएगा। उन्होंने कहा, हेलीकॉप्टर की यहां कहीं पर भी लैंडिंग नहीं कराई जाएगी। उन्होंने चांदपुर डीएम से कहा है कि इस मामले में जल्द विचार कर उन्हें पुष्पवर्षा की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा, जितनी जल्दी उन्हें इसके लिए अनुमति मिलेगी, उतनी ही जल्दी कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।
कांवड़ियों पर होती है पुष्पवर्षा,,,,,
सपा विधायक की यह अपील इसलिए चर्चा में है कि उत्तर प्रदेश में बीते कुछ सालों से कांवड़ियों पर इसी तरह की पुष्पवर्षा की जाती रही है। इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं।