Headlines
Loading...
वाराणसी : वर्ष प्रतिप्रदा के उपलक्ष्य में वाराणसी में आरएसएस का पथ संचलन,,,।

वाराणसी : वर्ष प्रतिप्रदा के उपलक्ष्य में वाराणसी में आरएसएस का पथ संचलन,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।सनातनी नव वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में रविवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी उत्तर भाग और दक्षिण भाग के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ अलग-अलग पथ संचलन निकाला। 

Published from Blogger Prime Android App

स्वयंसेवक बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए एक साथ चल रहे थे।पथ संचलन के दौरान राह में संघ से जुड़ी मातृशक्ति ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा भी की। पथ संचलन का आकर्षण राहगीरों में भी दिखा। 

काशी उत्तरभाग की ओर से शाम 4 बजे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान से पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन चौकाघाट, तेलियाबाग चौराहा, लहुराबीर चौराहा, मलदहिया चौराहा, सिगरा थाना, साजन चौराहा, भारत माता मंदिर, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया, तेलियाबाग होते हुए वापस विश्वविद्यालय के खेल मैदान में पहुंचने के पश्चात प्रार्थना के साथ सम्पन्न हुआ। 

इस दौरान उत्तर भाग संघचालक डॉ हेमन्त गुप्ता, सह संघचालक राजेश विश्वकर्मा, भाग कार्यवाह सुरेंद्र अग्रहरि, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख शैलेन्द्र, जितेंद्र, शिवेंद्र आदि भी उपस्थित रहे। इसी तरह काशी दक्षिण भाग में केशव नगर के लगभग 600 स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला।

Published from Blogger Prime Android App

पथ संचलन नाथ पैलेस अवलेश पुर से प्रारम्भ होकर चितईपुर चौराहा कंदवा होतेहुएअवलेशपुर में 6 किलोमीटर का सफर तय करके समाप्त हुआ। संचलन का समापन वंदेमातरम गायन के साथ हुआ। 

संचलन में मुख्य आकर्षण स्वामी विवेकानंद की झांकी रही। पथ संचलन को देखने के लिए,सड़कों पर भीड़ जुटी रही। जगह-जगह मातृशक्ति ने स्वयंसेवकों के उपर पुष्प वर्षा किया। पथ संचलन के दौरान स्वयंसेवकों ने गणवेश में प्रतिभाग किया।