सतीश कौशिक मृत्यु न्यूज़
सतीश कौशिक : पोस्टमार्टम के बाद आज मुंबई में होगा सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार, पढ़ें डिटेल्स,,,।
बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश चंद्र कौशिक का पोस्टमॉर्टम आज दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में किया गया। बता दें कि सतीश कौशिक का आज हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसके बाद सुबह 5:30 बजे उनका शव दीन दयाल अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक, उनके शव का पोस्ट मॉर्टम सुबह 11 बजे किया गया।
पोस्टमार्टम के बाद उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार सुबह इस दुखद खबर की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि "मैं जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है... पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में कैसे लिखूंगा" ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।
45 साल की हमारीदोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्ण विराम लग गया। सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। ओम् शांति ! शांति !! शांति !!!
सतीश कौशिक शेयर की थी होली की तस्वीरें,,,,,,,
हार्ट अटैक से पहले सतीश कौशिक ने मुंबई में जमकर होली खेली थी। उन्होंने होली की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए सतीश ने लिखा था कि जूहू के जानकी कुटिर में जावेद अख्तर, बाबा आज्मी के साथ खूब रंगों भरी होली खेली। इस दौरान न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा से भी मुलाकात हुई, सभी को हैप्पी होली।
बताया जा रहा है कि बुधवार को दिल्ली में एक करीबी दोस्त की होली पार्टी में शामिल होने के लिए सतीश कौशिक यहां आए थे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। सतीश चंद्र कौशिक 13 अप्रैल, 1956 को पैदा हुए थे। वे बॉलीवुड में बतौर एक्टर, डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रिप्ट राइटर काम किया था।