Headlines
Loading...
उमेश पाल हत्याकांड : शाइस्ता की करीबी दो महिलाएं हिरासत में, चुनाव प्रचार में शूटर साबिर, अरमान के साथ दिखी थी,,,।

उमेश पाल हत्याकांड : शाइस्ता की करीबी दो महिलाएं हिरासत में, चुनाव प्रचार में शूटर साबिर, अरमान के साथ दिखी थी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की करीबी दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। दोनों शाइस्ता के साथ चुनाव प्रचार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहीं थीं। शूटरों को पकड़ पाने में नाकाम पुलिस ने शाइस्ता की घेरेबंदी तेज कर दी है।एक दो दिन में उन पर इनाम की राशि भी बढ़ा जा सकती है। रेकी करने वाले और अतीक के ड्राइवर-मुंशी से पूछ ताछ के बाद पुलिस मानकर चल रही है कि हत्याकांड में शाइस्ता का बड़ा रोल है। 

Published from Blogger Prime Android App

25 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वह महिलाओं के साथ मेयर पद के लिए चुनाव प्रचार करती दिख रहीं हैं। दो वीडियो में उमेश हत्याकांड में वांटेड साबिर और अरमान भी दिखे थे। वे शाइस्ता की सुरक्षा में थे। दोनों वीडियो घटना से कुछ दिन पहले के ही बताए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने शाइस्ता के इर्द गिर्द रहने वाली दो महिलाओं को उठाया है। 

दोनों शाइस्ता के साथ लगातार रहकर चुनाव प्रचार कर रहीं थीं। उनसे शाइस्ता के बारे में पूछताछ की जा रही है।दोनों शूटरों साबिर और अरमान के बारे में भी उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शाइस्ता की तलाश में बृहस्पति वार की रात भी कई जगह दबिश दी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश हत्याकांड में दिन प्रतिदिन शाइस्ता की भूमिका का पताचल रहा है। हत्या के षड्यंत्र वाली बैठकों में भी शाइस्ता रहती थीं। जब दो बार उमेश की हत्या की कोशिश नाकाम हुई तो शाइस्ता ने शूटरों से काफी नाराजगी दिखाई थी।

असद ने आखिरी कॉल की थी शाइस्ता को,,,,,,,

प्रयागराज। असद ने जब अपना मोबाइल बंद किया, उससे पहले आखिरी कॉल उसने अपनी मां शाइस्ता को किया था। दोनों में क्या बात हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन असद के मोबाइल से वह आखिरी कॉल थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया था।