यूपी न्यूज
अस्पताल में लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो फार्मासिस्टों को परिजनों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज,,,।
एजेंसी डेस्क : (जालौन,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के उरई के स्वास्थ्य केंद्र में एक किशोरी के साथ दो फार्मासिस्ट द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद किशोरी के परिजनों और भीड़ ने दोनों फार्मेसिस्ट को पीटते हुए एक किलोमीटर तक घुमाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल फार्मासिस्टों को थाने लाए। जहां उन पर कार्रवाई की मांग करते हुए महिलाओं ने घेराव किया।
दूसरी तरफ फार्मेसिस्टों के परिजनों ने किशोरी के घर वालों पर लूटपाट और मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी वहीं, फार्मासिसिस्ट की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये मामला कदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहा सुबह एक मोहल्ले की किशोरी अपने भाई और जीजा के साथ इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई थी। जिसका आरोप है की इलाज के दौरान मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट विनोद कुमार और रोहित ने उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया और एक कमरे में ले जाकर छेड़खानी करने लगे।
करीब दो घंटे बाद उसे साथ में आए रिश्तेदारों के साथ घर भेज दिया। इसके बाद सुबह लगभग 9 बजे किशोरी के परिजनों ने फार्मासिस्ट को फोन पर भाई का इलाज करने के बहाने अपने घर में बुलाया और बंधक बनाते हुए मारने पीटने लगे। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागे फर्मासिस्टों को हाइवे पर लोगों ने पकड़ लिया और फिर मारपीट करते हुए सड़क से 1 किलोमीटर तक ले गए। वहीं राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की के परिजनों से फार्मासिस्ट को छुड़ाकर थाने ले आये। जहा किशोरी के परिजनों की तरफ से दर्जनों महिलाओं ने थाने का घेराव करते हुए नारेबाजी की।
सूचना पर पहुंचे सदर सीओ राम सिंह ने जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया, और पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी फार्मेसिस्टों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है, जबकि फार्मेसिस्ट के घर वालों ने भी पुलिस को तहरीर दी है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
इस मामले में कदौरा के प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा ने बताया कि किशोरी की मां की तहरीर पर दोनों फर्मासिस्टों के खिलाफ छेड़खानी पास्को एक्ट और हरिजन एक्ट सहित मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। फार्मेटिस्टों की तहरीर पर जांच की जा रही है।