होली यूपी न्यूज
लखनऊ : होली बरात के रंगों में रंगा नजर आता है हर इंसान, इस जुलूस में न कोई हिंदू न कोई मुसलमान,,,।
एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो) पिछले 70 सालों से नवाबों के शहर लखनऊ में एक अनोखी परंपरा चली आ रही है। यह परंपरा लखनऊ में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल भी है। होली के दिन लखनऊ में चौक से लेकर अकबरी गेट तक एक होलीबरात जुलूस निकाला जाता है, जिसमें हिंदू-मुस्लिम सभी शामिल होते हैं। मुस्लिम लोग होलियारों को माला पहनाकर उनका स्वागत करते हैं। फिर उन्हें अपने हाथो से मिठाई खिलाकर, हाथों से रंग भी लगाते हैं।
यही नहीं,इसके बाद दूसरेमुस्लिम भी अपने-अपने घरों से निकल कर जुलूस में शामिल हो जाते हैं। इस जुलूस में हाथी, घोड़े, ऊंट, ढोल-नगाड़े सब कुछ शामिल होता है। यह अद्भुत नजारा हमे लखनऊ में 8 मार्च को इस बार देखने के लिए मिलेगा।
इस जुलूस में इस सालउत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी शामिल होंगे। इसके अलावा लखनऊ की कई जानी-मानी हस्तियां भी इस जुलूस में शामिल होती हैं।
कभी भी नहीं हुआ विवाद,,,,,,,
इस होली बारात जुलूस के आयोजक अनुराग मिश्रा ने बताया कि इस जुलूस में आज तक कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ है। पुराना लखनऊ का यह सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है। लेकिन, होली के दिन जब भी जुलूस निकलता है जो कि लखनऊ की परंपरा है, इसमें क्या हिंदू क्या मुस्लिम सभी रंग खेलते हैं। मिलजुल कर होली मनाते हैं।
इस साल भी यही नजारा होली पर देखने के लिए मिलेगा। जुलूस सुबह नौ बजे से दस के बीच में निकलता है और पूरे पुराने लखनऊ के सभी इलाकों से होता हुआ चौक में खूनखून जी पर आकर खत्म होता है। इस जुलूस की शुरुआत चौक चौराहे से होती है।