यूपी न्यूज
प्रयागराज : अतीक की बहन ने योगी के मंत्री नंदी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- अतीक से पांच करोड़ रुपए उधार लिए नंदी ने,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)। प्रयागराज, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद की बहन आएशा नूरी ने सोमवार को योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पर कई गंभीरआरोप लगाए है। अतीक अहमद से पांच करोड़ रुपए उधार लेकर नहीं देने का आरोप लगाया है।
आज सोमवार को प्रेस क्लब में अतीक की बहन आयशा नूरी, पूर्व विधाक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और आयशा नूरी की पुत्री उनजिला नूरी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की।
इसके अलावा अतीक के परिवार के सदस्यों ने मंत्री नंदी पर कई और गंभीर आरोप लगाए हैं। यह भी कहा कि मेयर चुनाव के कारण अतीक की पत्नी शाइस्ता का नाम शामिल किया गया है। अतीक की बहन के आरोपों पर नंदी ने पलटवार किया है। नंदी ने कहा कि अतीक का परिवार बेपैर-सिर की बातें कर रहा है।
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट कर अतीक की बहन और अशरफ की पत्नी की ओर से लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए कहा कि,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून का शासन है। योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड में भी कार्रवाई पूरी सख्ती के साथ इसी दिशा में अग्रसर है। इसीलिए बेसिर-पैर की बातें, मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने और गुमराह करने का असफल प्रयास मात्र है। ये तथ्यहीन, अनर्गल और बेतुकी बातें हैं। मेयर चुनाव से इसको जोड़ना न केवल फिजूल है बल्कि हास्यास्पद भी है।
अतीकअहमद की बहन ने लगाए यह आरोप,,,,,,,
इससे पहले प्रयागराज में अतीक अहमद की बहन आएशा नूरी और अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा मीडिया से मुखातिब हुईं। दोनों ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उनके पूरे परिवार को फंसाने की साजिश मंत्री नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता ने रची है। और यह आरोप भी लगाया कि नंदी ने अतीक से पांच करोड़ रुपये उधार लिए थे। जो अब वह लौटा नहीं रहे हैं।
दोनों ने यह आरोप लगाया कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बसपा से मेयर का चुनाव लड़ रही हैं,इसलिए नंदी ने पूरे परिवार को फंसा दिया,और कहा कि नंदी की पत्नी अभिलाष दस साल से मेयर हैं। वह नहीं चाहते कि कोई भी उनके लिए चुनौती बने।
आयशा नूरी ने कहा कि नंदी ने कहलवाया था कि मेयर चुनाव न लड़ें। आयशा ने कहा कि जब वह शाइस्ता परवीन के साथ अतीक से मिलने अहमदाबाद जेल गईं थीं तो अतीक ने कहा था कि नंदी से पांच करोड़ रुपये वापस मांगों, उधार लेकर वह वापस नहीं कर रहे हैं।
टॉर्चर का आरोप लगाकर रोने लगीं,,,,,,,
अतीक की बहन आयशा और अशरफ की पत्नी जैनब ने एसटीएफ और पुलिस पर चार दिनों तक कमरे में बंद कर टॉर्चर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुतप्रताड़ितकिया गया। एसटीएफ के अफसर ने उनके ऊपर गन तानकर मार देने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं और बच्ची के साथ ऐसा व्यवहार करना ठीक नहीं, सीएम खुद इसको संज्ञान में लें।
दोनों ने कहा कि एसटीएफ और पुलिस अतीक अहमद, अशरफ को एनकाउंटर में मारने की साजिश रच रही है। इस दौरान जैनब फातिमा ने कई बार अमिताभ यश का नाम लिया। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा पर भी आरोप लगाए। आयशा ने मुख्यमंत्री योगी से गुहार लगाते हुए कहा कि, अतीक और अशरफ की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।