यूपी न्यूज
मऊ में भी चला 'बाबा का बुलडोजर', मुख्तार के बेटे अब्बास का दो मंजिला मकान हुआ ध्वस्त,,,।
एजेंसी डेस्क : (गाजीपुर, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। यूपी के मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की संपत्ति को तोड़ा गया। सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया, 'इसको तोड़ने की कार्रवाई कल से चल रही है।
मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मनी लॉड्रिंग केस में जेल में बंद है। इसको तोड़ने के लिए खास मशीन मंगाई गई है, क्योंकि यह काफी मजबूत मकान है। आज ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
मऊ में मुख्तारअंसारीकेविधायक बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी के नाम बने दो मंजिला मकान को बुलडोजर से गिराए जा रहे हैं। अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दाखिल कर ध्वस्तीकरण के आदेश को चुनौती दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ विधान सभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने मनी लॉड्रिंग के मामले में पिछले साल नवंबर में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। बता दें कि बांदा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक है और चित्रकूट जेल में बंद है।
अब्बास की पत्नी निकहत को भी किया गया गिरफ्तार,,,,,,,
अब्बास के खिलाफ कई मामले कोर्ट में चल रहे हैं। पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार अब्बास की पत्नी निकहत अंसारी चोरी छुपे हर दिन जेल जाती थीं और तीन से चार घंटे पति के साथ बिताती थीं। इस दौरान मुकदमे से जुड़े गवाहों और अधिकारियों को अब्बास फोन कर धमकाता था। इस बात का खुलासा हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर एक जेलकर्मी ने ही किया है।
अब्बास अंसारी की पत्नी को भी चित्रकूट जेल में अनुचित तरीके से मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की रची जा रही साजिश का मामला सामने आने के बाद जेलर और डिप्टी जेलर दोनो को सस्पेंड कर दिया गया है।