Headlines
Loading...
वाराणसी का बेहद चर्चित चेहरा रितु गर्ग गिरफ्तार, एसटीएफ ने लखनऊ में इस वजह से पकड़ा,,,।

वाराणसी का बेहद चर्चित चेहरा रितु गर्ग गिरफ्तार, एसटीएफ ने लखनऊ में इस वजह से पकड़ा,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।वाराणसी के बेहद चर्चिक चेहरा डॉक्टर रितु गर्ग गिरफ्तार हो गई हैं। उन पर मेडिकल में दाखिले के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है। एसटीएफ ने रितु गर्ग के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने के बाद लखनऊ से गिरफ्तार किया है। डॉ. रितु गर्ग का वाराणसी के सुंदरपुर में अस्पताल और मिर्जापुर के चुनार में संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज है।

Published from Blogger Prime Android App

एसटीएफ ने डॉ. रितु गर्ग को नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) के नियमों का उल्लंघन कर दाखिला लेने के आरोप में पकड़ा है। डॉ. रितु के चुनार (मिर्जापुर) स्थित संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस पाठ्यक्रम से जुड़ी 76 सीटों पर हुए एडमिशन को एसटीएफ ने संदिग्ध माना है। उक्त पाठ्यक्रम में कुल सौ सीटें हैं। अब उन सीटों पर एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग गया है। 

एसटीएफ ने पर्याप्त सबूत मिलने के बाद डॉ. रितु को लखनऊ में गिरफ्तार किया है। नीट की मेरिट के आधार पर मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का प्रावधान है। एलोपैथ के साथ-साथ आयुष के सरकारी व निजी कॉलेजों में नीट मेरिट के आधार पर ही दाखिले होते हैं। जालसाजों ने यहां दाखिले में फर्जीवाड़ा कर दिया। 

शैक्षिक सत्र 2021 में पूरे प्रदेश में नीट के नियमों का उल्लंघन कर 982 छात्र-छात्राओं के आयुष कॉलेजों में बीएएमएस, बीयूएमएस (बैचलर ऑफ,यूनानी मेडिसिन सर्जरी) और बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन सर्जरी) पाठ्यक्रमों में दाखिला हुए थे। 

डॉ. रितु गर्ग का सुंदरपुर में अस्पताल और चुनार में संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज है। मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस की सौ सीट में 76 पर संदिग्ध दाखिला हुआ है। एसटीएफ की टीम अभी और साक्ष्य जुटा रही है। प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों के दस्तावेज भी खंगाले जाएंगे। 

दो मेडिकल कॉलेजों में फर्जी दाखिले,,,,,,,

बनारस के दो आयुष मेडिकल कॉलेज में फर्जी दाखिले के के आरोप लगे हैं। चौकाघाट स्थित आयुर्वेद कॉलेज में छह और चौबेपुर कैथी स्थित डॉ. विजय मेडिकल कॉलेज में बीएमएस कोर्स में तीन फर्जी दाखिले हुए हैं। राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के जिन छात्रों पर नीट के नियमों का उल्लंघन कर प्रवेश लेने का आरोप लगा था, उन्हें निलंबित कर दिया गया है।