यूपी न्यूज
पीएम मोदी के आगमन से पहले बनारस में मंत्रियों ने उठाई झाड़ू, तीन दिन चलेगा ये अभियान,,,।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी आ रहे हैं। इसको लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार से तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया है।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं। उनके प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीएम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में लगभग 1800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विश्व टीवी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक इंटरनेशनल सेमिनार में हिस्सा भी लेंगे। इन सबके बीच बनारस में उनके आगमन को लेकर बीजेपी ने एक नए तरीके से तैयारियां शुरू की है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व प्रदेश सरकार के मंत्री सड़क पर उतरे। इस दौरान हाथों में झाड़ू लेकर तीन दिन की स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु समेत तमाम मंत्रियों और बीजेपी के पदाधिकारियों का समूह मंगलवार को सुबह-सुबह ही सड़क पर दिखाई दिया। शहर के मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की साफ-सफाई के साथ ही आसपास के एरिया में फैली गंदगी को साफ करने में जुट गए।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने हाथों में झाड़ू थामकर खुद सड़क पर स्वच्छता की अलख जगाने का संदेश देकर सफाई का जिम्मा उठाया. उनका कहना है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व में स्वच्छता प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने भारत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करके सभी को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया इसलिए वह जब भी काशी आते हैं तो हम लोगों से काशी को साफ सुथरा रखने की अपील करते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वाराणसी से तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है, जो 24 मार्च प्रधानमंत्री के आगमन तक जारी रहेगा. रोज सुबह दोपहर शाम सफाई की जाएगी।