Headlines
Loading...
बाबा की नगरी में लगातार दूसरे दिन होली के रंगों में डूबी काशी,,चहुंओर उल्लास उमंग और तरंग का माहौल,,,।

बाबा की नगरी में लगातार दूसरे दिन होली के रंगों में डूबी काशी,,चहुंओर उल्लास उमंग और तरंग का माहौल,,,।



Published from Blogger Prime Android App

::::काशी की होली दूसरा दिन::::                8 मार्च 2023

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।तिथियों के फेर में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी काशी पुराधिपति की नगरी में सुबह हल्की बूंदाबांदी के बीच होली का उमंग उल्लास और मस्ती चहुंओर व्याप्त है। सूर्ख चटख होली के सतरंगी रंगों में युवा और बच्चे मस्ती में जगह-जगह पारंपरिक होली के गीतों पर थिरक रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

ग्रामीण अंचल के क्षेत्रों के साथ-साथ शहर के गली-मोहल्लों, पॉश कॉलोनियों से लेकर गंगा घाट और महाश्मशान से लेकर बाबा दरबार तक युवाओं की टोली रंगों में डूबी नजर आ रही है। लोग रंग-अबीर-गुलाल से पूरी तरह सराबोर हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

पारम्परिक फिल्मी होली के गीत- खेले रघुबीरा अवध में, रंग बरसे भीगे चुनर वाली, सात रंग में खेल रही है दिलवालों की टोली रे.,भौजी केवड़िया खोला,केकर जगउलू ह भगिया गोरी हरी-हरी ओढ़नी आदि गीतों पर युवा और किशोर पूरी मस्ती, धूमधड़ाके, पिंगल बाजी के बीच थिरक रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

त्योहार को देखते हुए शहर और ग्रामीण अंचल में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। हालांकि, रंग के इस महापर्व पर सुबह-सुबह हल्की बारिश की वजह से त्योहार का रंग फीका पड़ने की दिखी थी, लेकिन सुबह जैसे-जैसे सूर्य की किरणें चढ़ती गयी, रंगों का उल्लास बिखराता गया।

Published from Blogger Prime Android App

युवा, बच्चे रंग और पिचकारियों के साथ एक दूसरे पर रंग बरसाने निकल पड़े। रंगों संग मुखौटों का भी खूब प्रयोग दिख रहा है। युवा मस्ती में हैं और सभी एक दूसरे से गले मिल रहे हैं। शहर में यह नजारा आम है। रंग और गुलाल के साथ सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

शहर के कॉलोनियों में भी रंग का त्योहार लोगों के सिर चढ़़ता नजर आ रहा है। शहर के लंका, अस्सी, गोदौलिया, लक्सा, चौक,रथयात्रा चौराहे लहुराबीरचौराहा,पांडेयपुर, भोजुबीर, सारनाथ,जैतपुरा,नाटी  इमली, मैदागिन, कबीर चौरा,  विशेश्वरगंज,गोलगड्डा,प्रह्लादघाट,राजघाट,और पड़ाव आदि जगहों पर युवाओं की टोली मस्तानो की होली खेलती नजर आ रही है। 

Published from Blogger Prime Android App

इन स्थानों पर पारंपरिक होली के गीत व डीजे की धुन पर युवा थिरक रहे हैं। गंगा घाटों पर स्थानीय युवाओं के साथ विदेशी नागरिक भी होली की खुमारी में डूब रंग अबीर में रंगे नगाड़े और ढोल की थाप पर थिरकते दिख रहे हैं। इसमें कोई किसी से पीछे नहीं हैं। क्या महिलाएं, तो क्या पुरुष। सभी रंगों में सराबोर हैं।

Published from Blogger Prime Android App

शहर में कुछ स्थानों पर दहीहांडी, मटका फोड़ होली भी खेली गई। अस्सी इलाके और गंगा तट पर लड़कियां-महिलाएं भी होलीयाना हुल्लड़ का लुत्फ उठाती दिखीं। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के नियमित दर्शनार्थियों की टोली ने बाबा विश्वनाथ को भी रंग और अबीर चढ़ाया। शहर में देर शाम अबीर गुलाल की होली खेली जायेगी। कई जगहों पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

होली की मस्ती और हुड़दंग के बीच खाकी भी खासी सक्रिय दिखाई दी।शहर के प्रमुख चौराहों के साथ ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस काफी मुस्तैद है मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अतिरिक्त चौकसी बरती गई है। पीएसी के जवान भी संवेदनशील जगहों पर विशेष चौकसी बरत रहे हैं।