यूपी टेंट सिटी न्यूज
वाराणसी : तेज बारिश और हवा में नहीं टिक सकी गंगा पार बसी टेंट सिटी, कई टेंट को पहुंचा नुकसान,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी में मंगलवार रात तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान टेंट सिटी में भी कई टेंट क्षतिग्रस्त हो गए और कई में पानी घुस गया।
वाराणसी में मंगलवार रात हुई जबरदस्त बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया। जोरदार बारिश की वजह से एक तरफ जहां शहर के अधिकतर इलाके पानी-पानी हो गए और सड़कों पर वाटर लॉगिंग की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, गंगा उस पार बसाई गई टेंट सिटी भी एक बदले हुए मौसम का शिकार हो गई। कई टेंट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और कई में पानी भी घुस गया। इसकी वजह से यहां पर रुके कुछ मेहमानों को भी दूसरे सुरक्षित टेंट में शिफ्ट करना पड़ा।
दरअसल,मंगलवार रात अचानक से मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि शहर के अधिकतर निचले इलाकों में वाटर लॉगिंग की दिक्कत लोगों को देर रात तक झेलनी पड़ी। पानी न निकलने की वजह से और बूंदाबांदी जारी रहने के कारण सड़कों पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच कुछ ऐसी जानकारी सामने आई, जिसने इस मौसम की मार से टेंट सिटी के प्रभावित होने की जान कारी भी दी।
इस संदर्भ में जब निराना टेंट सिटी के एग्जीक्यूटिव सुनील से बातचीत की गई तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि तेज हवा और बारिश की वजह से कुछ टेंट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। दो टेंट तो इस कदर खराब हुए हैं कि उसमें किसी का रुकना ही संभव नहीं है। जबकि, कुछ टेंट में तेज बारिश की वजह से पानी पहुंच जाने के कारण यहां रुके,मेहमानों को दूसरे टेंट में शिफ्ट किया गया
सुनील ने बताया कि, एक कॉर्पोरेट कंपनी का सेमिनार हॉल में चल रहा था, इसी दौरान तेज बारिश शुरू हुई। इस वजह से बारिश का पानी टेंट के अंदर घुस गया। हालांकि, उस वक्त टेंट में कोई मौजूद नहीं था। लेकिन, टेंट का नुकसान ज्यादा हुआ है। फिलहाल, वहां मौजूद लोगों को दूसरे सुरक्षित टेंट में शिफ्ट किया गया। वहीं, अस्सी क्षेत्र में गंगा उस पार बसी दूसरी टेंट सिटी में भी नुकसान हुआ है।