Headlines
Loading...
वाराणसी : तेज बारिश और हवा में नहीं टिक सकी गंगा पार बसी टेंट सिटी, कई टेंट को पहुंचा नुकसान,,,।

वाराणसी : तेज बारिश और हवा में नहीं टिक सकी गंगा पार बसी टेंट सिटी, कई टेंट को पहुंचा नुकसान,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी में मंगलवार रात तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान टेंट सिटी में भी कई टेंट क्षतिग्रस्त हो गए और कई में पानी घुस गया।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी में मंगलवार रात हुई जबरदस्त बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया। जोरदार बारिश की वजह से एक तरफ जहां शहर के अधिकतर इलाके पानी-पानी हो गए और सड़कों पर वाटर लॉगिंग की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, गंगा उस पार बसाई गई टेंट सिटी भी एक बदले हुए मौसम का शिकार हो गई। कई टेंट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और कई में पानी भी घुस गया। इसकी वजह से यहां पर रुके कुछ मेहमानों को भी दूसरे सुरक्षित टेंट में शिफ्ट करना पड़ा।

Published from Blogger Prime Android App

दरअसल,मंगलवार रात अचानक से मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि शहर के अधिकतर निचले इलाकों में वाटर लॉगिंग की दिक्कत लोगों को देर रात तक झेलनी पड़ी। पानी न निकलने की वजह से और बूंदाबांदी जारी रहने के कारण सड़कों पर जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच कुछ ऐसी जानकारी सामने आई, जिसने इस मौसम की मार से टेंट सिटी के प्रभावित होने की जान कारी भी दी। 

Published from Blogger Prime Android App

इस संदर्भ में जब निराना टेंट सिटी के एग्जीक्यूटिव सुनील से बातचीत की गई तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि तेज हवा और बारिश की वजह से कुछ टेंट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। दो टेंट तो इस कदर खराब हुए हैं कि उसमें किसी का रुकना ही संभव नहीं है। जबकि, कुछ टेंट में तेज बारिश की वजह से पानी पहुंच जाने के कारण यहां रुके,मेहमानों को दूसरे टेंट में शिफ्ट किया गया

Published from Blogger Prime Android App

सुनील ने बताया कि, एक कॉर्पोरेट कंपनी का सेमिनार हॉल में चल रहा था, इसी दौरान तेज बारिश शुरू हुई। इस वजह से बारिश का पानी टेंट के अंदर घुस गया। हालांकि, उस वक्त टेंट में कोई मौजूद नहीं था। लेकिन, टेंट का नुकसान ज्यादा हुआ है। फिलहाल, वहां मौजूद लोगों को दूसरे सुरक्षित टेंट में शिफ्ट किया गया। वहीं, अस्सी क्षेत्र में गंगा उस पार बसी दूसरी टेंट सिटी में भी नुकसान हुआ है। 

Published from Blogger Prime Android App