Headlines
Loading...
पीएम मोदी के साथ जापानी पीएम खा रहे थे एक के बाद एक गोलगप्पे... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,,,।

पीएम मोदी के साथ जापानी पीएम खा रहे थे एक के बाद एक गोलगप्पे... सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (नईदिल्ली, ब्यूरो)।भारत में गोल-गप्पे को अलग-अलग जगहों पर कई नाम से जाना जाता है। कहीं पर इसे पानी-पूरी, फुचका, पानी-बतासे, गुचचुप और फुल्की के नाम से जाना जाता है। फिलहाल देशभर में बड़ी संख्या में लोगों में इसकी दीवानगी देखी जाती है। 

Published from Blogger Prime Android App

फिलहाल भारत में पसंद की जाने वाली इस डिश को अब जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने भी काफी पसंद किया है। जिसका एक वीडियो वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया है।

Published from Blogger Prime Android App

दरअसल इन दिनों जापानी पीएम फुमियो किशिदा भारत दौरे पर हैं। जिस दौरान उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी संग दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में लस्सी पीने के साथ ही साथ गोलगप्पे का स्वाद चखा। जिस दौरान उन्हें गोलगप्पे काफी पसंद आए। फिलहाल जापानी पीएम के इस दौरे को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए समझा जा रहा है क्योंकि इस बार भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और जापान को जी-7 की अध्यक्षता का मौका मिला है।

Published from Blogger Prime Android App

फिलहाल दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में सैर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बाल बोधि वृक्ष के दर्शन किए। जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी संग कुछ भारतीय पकवान का स्वाद चखा, जिसमें लस्सी, आम पन्ना से लेकर गोलगप्पे शामिल रहे। सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें फुमियो किशिदा गोलगप्पे खाते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया 'ये दिल मांगे वन मोर'।

Published from Blogger Prime Android App

सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे खबर लिखे जाने तक 3 लाख 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 19 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है। वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने फनी कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'अब बोलेंगे भइया एक सूखी पापड़ी देना'।