Headlines
Loading...
नवरात्रि में मां वैष्णो देवी के दर्शन::इस तरह करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,भीड़ भाड़ की झंझट होगी खत्म,,,।

नवरात्रि में मां वैष्णो देवी के दर्शन::इस तरह करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,भीड़ भाड़ की झंझट होगी खत्म,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी ट्रेवल न्यूज़ डेस्क :  वैष्णो देवी का मंदिर देवी के भक्तों के लिए सबसे पसंदीदा स्थान है।नवरात्रि के अवसर पर इस स्थान की रौनक देखते ही बनती है। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है, और इसका समापन 30 मार्च को होगा। इन पूरे 9 दिनों में भक्त माता के दर्शन के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। वहीं, कई भक्त इस अवसर पर वैष्णो देवी के दर्शन करने की योजना भी बनाते हैं। लेकिन नवरात्र के चलते उस समय मंदिरों में काफी भीड़ होती है।

Published from Blogger Prime Android App

जम्मू के बेहद खूबसूरत पहाड़ों में स्थित इस प्राचीन मंदिर के प्रति लोगों में काफी श्रद्धा है। अगर आप माता के दर्शन के लिए लंबी कतारों से बचना चाहते हैं तो मां वैष्णो के दर्शन केलिएऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। 

आज हम आपको बताएंगे कि आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं। वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.maavaishnodevi.org/ पर आपको वैष्णो देवी की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप इस वेबसाइट से यात्रा पर्ची बुक कर सकते हैं। बाकी काम इसी पर्ची रजिस्ट्रेशन के आधार पर होता है।

यात्रा से पहले ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन,,,,,,,

यहां जाने के लिए यात्रियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मां वैष्णो देवी की यात्रा कटरा से शुरू होती है, और उससे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है। यहां से आपको रजिस्ट्रेशन स्लिप मिल जाएगी। इस यात्रा पर्ची के जारी होने के बाद आपको 6 घंटे के अंदर बाणगंगा के पहले चेक पोस्ट को पार करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर जाना होगा। अगर आप स्वयं रजिस्टर्ड यूजर हैं तो आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा। वहीं अगर आप रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन खुद करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बादआपकोअपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करने के बाद ट्रैवल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। अब आपको सभी यात्रियों का विवरण दर्ज करना होगा। - अब जनरेट ट्रैवल रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और प्रिंट आउट ले लें

वैष्णो देवी कैसे पहुंचे,,,,,,,

वैष्णो देवी जाने के लिए कार, फ्लाइट, बस और टैक्सी का विकल्प है। प्रमुख शहरों से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन सेवा भी है। वैष्णो देवी के लिए जम्मू तवी और कटरा दो प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। जम्मू तवी एक पुराना रेलवे स्टेशन है और वहां जाने वाली ट्रेनों की जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा दिल्ली से सीधे कटरा के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा चल रही है। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह छह बजे चलती है और दिन में दो बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचती है।