यूपी क्राइम न्यूज
वाह जनाब::बीएचयू कैंपस में शख्स ने पल्सर सवार बदमाश को दबोचा, पत्नी के गले से मोती की माला छीन कर भाग रहा था,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित विश्वनाथ मंदिर से दर्शन-पूजन कर जा रही दक्षिण भारतीय महिला की मोती की माला छीन रहा एक बदमाश उनके पति की हिम्मत की बदौलत पकड़ा गया।
हालांकि, बदमाश का साथी भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश को लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी से वी गोपाल रेड्डी और उनकी पत्नी सोमा काशी भ्रमण पर आए हैं। दंपती सोनारपुरा स्थित एक लॉज में ठहरे हुए हैं। बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर से दंपती दर्शन-पूजन करके ई-रिक्शॉ से जा रहे थे।
बीएचयू कैंपस में मीरा कॉलोनी के पास पहुंचने पर पल्सर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने सोमा के गले पर झपट्टा मार कर उनके गले से मोती की माला छीन ली।
यह देख कर सोमा के पति ने बदमाश का दोनों हाथ पकड़ लिया और वह बाइक से नीचे गिर पड़ा। हालांकि उसका साथी बाइक लेकर भाग निकला।
पकड़े गए बदमाश की पहचान रामनगर क्षेत्र के कोदोपुर के विनीत राय के रूप में हुई।
पकड़े गए बदमाश विनीत राय ने बताया कि बाइक लेकर भाग निकला उसका साथी शुभम राय था। लंका थाने की पुलिस शुभम राय की तलाश कर रही है।