Headlines
Loading...
नई दिल्ली : एनसीडब्ल्यू की सदस्य बनी खुशबू सुंदर ने कहा की कुछ "बाम हिंदू" उनके मुसलमान होने पर नाराजगी जता रहे,,,।

नई दिल्ली : एनसीडब्ल्यू की सदस्य बनी खुशबू सुंदर ने कहा की कुछ "बाम हिंदू" उनके मुसलमान होने पर नाराजगी जता रहे,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(नई दिल्ली,ब्यूरो)।  अभिनय की दुनिया से राजनीति के कदम में रखने वालीं भाजपा नेता और हाल में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की सदस्य बनी खुशबू सुंदर ने कहा है कि कुछ 'वाम हिंदू' उनके मुसलमान होने को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि हां वे एक मुस्लिम हैं और हिंदू शख्स से शादी करने के बावजूद उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला है।

Published from Blogger Prime Android App

खुशबू सुंदर ने ट्वीट किया, 'अब कुछ वामपंथी हिंदू मेरे मुसलमान होने पर नाराज हैं। हां, मैं मुसलमान हूं। मैंने हिंदू से शादी करने के बावजूद अपना धर्म नहीं बदला है। और हां मैं मोदी की फॉलोअर हूं। मैं भाजपा से ताल्लुक रखती हूं। मैं एक ऐसे पार्टी से ताल्लुक रखती हूं, जो देश के लिए काम करता है। और मैं यह गर्व से कह रही हूं।

Published from Blogger Prime Android App

'एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'आपकी समस्या क्या है यार? मुसलमान हूं, या फिर मुसलमान होकर भीनरेंद्र मोदीजी को फॉलो करती हूं? मैं एक ऐसे नेता का अनुसरण करती हूं जिनके नेतृत्व में इस देश ने बहुत विकास देखा है। और दुनिया भर के लोगों ने हमारी ओर देखना और भारतीयों के रूप में हमारा सम्मान करना सीख लिया है।'

हालांकि, उनके दोनों ट्वीट से यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें इसे पोस्ट करने की क्या जरूरत पड़ी ? यह भी साफ नहीं है कि खुशबू सुंदर किसे जवाब देना चाह रही हैं। वैसे उनके ट्वीट पर यूजर्स के कई तरह के कमेंट आ रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इससे पहले खुशबू सुंदर का एक बयान सामने आया था। उन्होंने पीएम मोदी को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद कहा था। हाल में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की सदस्य खुशबू सुंदर को दो अन्य लोगों के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य नामित किया गया है।

Published from Blogger Prime Android App

केंद्र ने सुंदर के अलावा ममता कुमारी और डेलिना खोंगडुप को भी आयोग का सदस्य नामित किया है।

अभिनय की दुनिया से लंबे समय से जुड़े रहने के बाद खुशबू 2010 में डीएमके से जुड़ी थी और राजनीति में कदम रखा था। चार साल डीएमके के साथ रहने के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गई थीं।

कांग्रेस में भी करीब 6 साल रहने के बाद उन्होंने इसे अलविदा कह दिया और 2020 में बीजेपी में शामिल हो गई थीं। साल 2021 के तमिलनाडु चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर अपनी किस्मत भी आजमायी थी। हालांकि, उन्हें तब हार का सामना करना पड़ा था।

Published from Blogger Prime Android App