Headlines
Loading...
यूपी,सीएम आदित्यनाथ खेले होली, भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में हुए शामिल,दोनो डिप्टी सीएम ने होली की देश और प्रदेशवासियों को दी बधाई,,देखे वीडियो,,,।

यूपी,सीएम आदित्यनाथ खेले होली, भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में हुए शामिल,दोनो डिप्टी सीएम ने होली की देश और प्रदेशवासियों को दी बधाई,,देखे वीडियो,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (गोरखपुर ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ घंटाघर पहुंच गए हैं, और अभी-अभी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की होली उत्सव समिति के तत्वाधान में भगवान नरसिंह की रंग भरी शोभायात्रा में शामिल हुए। 

Published from Blogger Prime Android App

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच से लोगो को संबोधित करने के बाद भगवान नरसिंह की पूजा-अर्चना और आरती उतारी।और उसके बाद लोगों के साथ गुलाल और रंग से खेली होली। इस शोभायात्रा में लगभग 25000 लोग हुए शामिल। 

Published from Blogger Prime Android App

इस शोभायात्रा के लिए 2 कुंटल गेंदा और गुलाब की पंखुड़ियां और 5 क्विंटल अबीर और गुलाल मगाया गया है।

Published from Blogger Prime Android App

गोरखपुर के घंटाघर से निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी,,,,,,,

गोरखपुर के घंटाघर से निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियां पूरी हो गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात है। कुछ ही देर में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से आयोजित शोभा यात्रा में शामिल होते है। प्रार्थना के बाद योगी आदित्यनाथ भगवान नरसिंह की पूजा अर्चना करते हैं। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों के साथ रंग और गुलाल से होली खेलें।

Published from Blogger Prime Android App

सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को होली की दी शुभकामनाएं,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

सीएम योगी ने होली के पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दिए हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा महापर्व होली की समस्त प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं! प्रेम, सद्भाव, उत्साह एवं उमंग का यह पर्व सभी के जीवन को सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से परिपूर्ण करे, भगवान श्रीहरि से यही प्रार्थना है।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने होली की दी बधाई,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने होली की बधाई दी। "समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं'"।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने होली की बधाई एवं,शुभकामनाएं दी,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

"समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई"।