यूपी होलिका न्यूज
वाराणसी में होलिका दहन से पहले युवाओं ने जलाया समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पोस्टर,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,वाराणसी)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के लहुराबीर में सोमवार को होलिका दहन से पहले युवाओं ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पोस्टर जलाया गया। स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा लगातार रामचरितमानस पर दिए जा रहे विवादित बयान से आक्रोशित युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया है काशी के युवाओं ने पोस्टर को जलाने से पहले लहुराबीर पर लगी होलिका की परिक्रमा कर नारेबाजी करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पोस्टर जलाया।

स्वामी प्रसाद मौर्य का पोस्टर लेकर विरोध करने वाले युवा अमित चौरसिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से सनातन और रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद लगातार गलत बयान दे रहे हैं। उससे उनकी दुर्बुद्धि प्रदर्शित होती है।
