यूपी न्यूज
सीएम,योगी का मिर्जापुर आगमन आज दोपहर, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के घर जाएंगे,,,।
एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर, ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण भी करेंगे।
मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। सीएम योगी इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके घर जाएंगे। इसके बाद सीएम विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी का दर्शन करेगें। फिर वो निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का जायजा लेंगे। कॉरिडोर को लेकर आयुक्त कार्यालय सभागार में सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।
जिला प्रशासन के अनुसार, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 2:15 बजे देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर में उतरेगा मुख्मंत्री 2:20 पर ओडी गांव कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के घर पहुंचेंगे. 15 मिनट कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र सिंह के घर पर रहकर, उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके बाद 2: 45 बजे देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर से मिर्जापुर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
सीएम का हेलीकॉप्टर 3:00 बजे पुलिस परेड ग्राउंड मिर्जापुर में उतरेगा. यहां से कार से मुख्यमंत्री 3:15 बजे विंध्याचल धाम पहुंचेंगे, जहां मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के बाद निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे. दोपहर 3:40 बजे सीएम विंध्याचल से आयुक्त कार्यालय पथरहिया पहुंचेंगे। जहां निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी। शाम 4:40 बजे सीएम पुलिस लाइन परेड ग्राउंड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिर्जापुर दौरे को लेकर निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करती डीएम दिव्या मित्तल,,,,,,,।
मुख्यमंत्री के आगमन की जानकारी मिलते ही देर रात से प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया था. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला और नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर जायजा लेने पहुंचे। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव पहुंचकर रास्ते को ठीक करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिर्जापुर दौरे को लेकर तैयारियों का निरीक्षण करता जिला प्रशासन,,,,,,,।