Headlines
Loading...
यूपी विधानसभा : 'आपने वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया दिया था', CM योगी ने अखिलेश यादव को विधानसभा में दिया जवाब,,,।

यूपी विधानसभा : 'आपने वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया दिया था', CM योगी ने अखिलेश यादव को विधानसभा में दिया जवाब,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सदन में विपक्ष को घेरा और कहा कि कहा कि हमने लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया है आपने 'वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया' दिया था।

Published from Blogger Prime Android App

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने वित्तवर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए बजट पर चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट दिया है। आपने 'वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया' दिया था। उन्होंने सपा पर प्रदेश के कलाकारों व लघु उद्यमियों का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि आपने प्रदेश में माफियाओं को खड़ा किया और प्रदेश को विकास के पैमाने पर पीछे जाने को मजबूर कर दिया।

योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की नामौजूदगी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर समस्या के सामने दो रास्ते होते हैं। एक निदान के लिए भाग लो या फिर समस्या देखकर ही भाग लो। जैसे अभी नेता प्रतिपक्ष (अखिलेश यादव) की कुर्सी खाली है वैसे ही प्रदेश की पूर्व वर्ती सरकार समस्याओं सेअपना पीछा छुड़ाकर भाग लेती थी।

आपने यूपी को बीमारू प्रदेश बना दिया था- योगी,,,,,,,

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले बजट का आकार 3 लाख 40 हजार करोड़ था, जबकि इस बार हमने 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने यूपी को बीमारू प्रदेश बना दिया था, हम अगले पांच साल में इसे देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। आपने प्रदेश में माफियाओं को खड़ा किया और प्रदेश को विकास के पैमाने पर पीछे जाने को मजबूर कर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''कल नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि, आप दावोस गये होते तो पचास लाख करोड़ का निवेश आ जाता, आखिर मान गए न कि निवेश आया है। हम पचीस करोड़ जनता के लिए इस सदन में बैठे हैं। आज से 6 साल पहले उत्तर प्रदेश में जनता जनार्दन ने सबका साथ, सबका विश्वास के मूलमंत्र को अंगीकार करके सत्ता परिवर्तन किया। 2017 से 2022 तक सरकार ने कार्य किया था।'' और अब दूसरी बार 2022 से 2027 तक दूसरी बार उत्तर प्रदेश की जनता जनार्दन ने अपना विश्वास प्रकट किया।