यूपी न्यूज
देश को बदनाम करने का मौका नहीं छोड़ते कुछ लोग, नाम लिए बिना CM योगी ने साधा राहुल पर निशाना,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी : देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप वे का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने बिना नाम लिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते।
वह देश के बाहर भी जाकर इस तरह की हरकतों को अंजाम दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तरप्रदेश खासतौर परवाराणसी का यह सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से सांसद हैं। वह जब भी काशी आते हैं तो कुछ ना कुछ सौगात लेकर जरूर आते हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री आए तो1780 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण लेकर आए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र काशी उनके नेतृत्व में विकास की दौड़ में सबसे आगे चल रही है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से काशी नव्य और भव्य बन चुकी है।
दुनिया में बढ़ा भारतकाआकर्षण
प्रधानमंत्री के नेतृत्व और उनके ही मार्गदर्शन में जिस प्रकार उत्तर प्रदेश और अपना भारत देश विकास की दौड़ में आगे बढ़ा है, उसे पूरी दुनिया कौतुहल की नजर से देख रही है। उन्होंने कहा कि बीते नौ वर्षों में अकेले काशी के अंदर 35 हजार करोड़ से अधिक की योजना या तो पूरी हो चुकी है,या फिर उनका लोकार्पण होने वाला है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में भारत दुनिया के सबसे बड़े 20 देशों की समूह का नेतृत्व कर रहा है। यह भारत की ताकत को दर्शाता है।
कांग्रेस पर बिना नाम लिए हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग संवैधानिक संस्थाओं के जरिए देश को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं ने कैसे न्यायालय का अपमान किया जा रहा है।ये लोग देश की संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। जाति के नाम पर, धर्म और क्षेत्र के नाम पर देश को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं।