Headlines
Loading...
यूपी पुलिस कार्यवाहक DGP के ही भरोसे रहेगी, आरके विश्वकर्मा का जानें कितना होगा कार्यकाल?

यूपी पुलिस कार्यवाहक DGP के ही भरोसे रहेगी, आरके विश्वकर्मा का जानें कितना होगा कार्यकाल?



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।यूपी के नए डीजीपी राज कुमार विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है। पूर्व डीजीपी डीएस चौहान (Former DGP DS Chauhan ) शुक्रवार को रिटायर हो गए हैं।राज कुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

आर.के. विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष हैं। वह 15 फरवरी 2020 से डीजी इंटेलीजेंस के पद पर कार्यरत थे। सीनियरिटी के हिसाब से इस पद के मुख्य दावेदारों की सूची में वह सबसे ऊपर हैं। आईपीएस लॉबी में उनकी बेदाग छवि है। 1988 बैच के आरके विश्वकर्मा पदभार ग्रहण करने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंच गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अचानक उनको बुलाया है। 

Published from Blogger Prime Android App

उत्तर प्रदेश में डॉ देवेंद्र सिंह चौहान पिछले 11 महीने से डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। डॉ चौहान शुक्रवार को 31 मार्च को रिटायर हो गए। ये भी 1988 बैच के आईपीएस अफसर थे, इन्होंने प्रदेश के कई जिलों में अपनी सेवाएं दी है। देवेंद्र सिंह चौहान की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अफसरों में होती है।