क्रिकेट खेल न्यूज
IND vs AUS: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट, जानें इस मैदान से जुड़े 10 रिकॉर्ड्स,,,।
:::India vs Australia 4th Test::: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का चौथा आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं। ऐसे में यह दोनों टीमों के लिए निर्णायक होने वाला है। देखा जाए तो टीम इंडिया का नरेंद्र मोदी स्टेडियम रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है।हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इंदौर टेस्ट जीतकर आ रही है। ऐसे में वह यहां भी अपनी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। इस मैदान पर अब तक टीम इंडिया ने 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें 6 में जीत हासिल हुई है 2 में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
देखें इस मैदान से जुड़े 10 खास आंकड़े,,,,,,,
1. सर्वोच्च टीम स्कोर: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साल 2009 में श्रीलंका की टीम ने एक पारी में 7 विकेट खोकर 760 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था।
2. सबसे कम टीम स्कोर: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 भारतीय टीम इस मैदान पर सिर्फ 76 रन पर आलआउट हो गई थी।
3. सबसे बड़ी जीत: दक्षिण अफ्रीका ने साल 2008 में भारतीय टीम को इस मैदान पर 90 रनों से शिकस्त दी थी।
4. सबसे करीबी हार: भारत ने नवंबर 1996 में टेस्ट मैच में यहां साउथ अफ्रीका को 64 रनों से हराया था।
5. सबसे ज्यादा रन: भारतीय टीम द वाल ऑफ इंडिया राहुल द्रविड़ ने यहां 7 मैचों की 14 पारियों में 771 रन बनाए हैं।
6. सर्वश्रेष्ठ पारी: श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने नवंबर 2009 में यहां 275 रन की शानदार पारी खेली थी।
7. सबसे ज्यादा शतक: राहुल द्रविड़ सचिन तेंदुलकर के नाम इस मैदान पर 3-3 शतक दर्ज हैं।
8. सबसे ज्यादा विकेट: पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने यहां 7 मैचों की 13 पारियों में 36 विकेट अपने नाम किए हैं।
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: नवंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 83 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे।
10. सबसे ज्यादा मैच: इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने यहां हुए 14 में से 9 मुकाबले खेले हैं।
लेखन और खेलरिपोर्ट : ए.के.केसरी