इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट
IND vs AUS 3rd Test Live : तीसरे टेस्ट में भारत की हालत हुई खराब, लंच तक 7 विकेट,और पूरी टीम 109 रन बनाकर ऑल आउट,, ऑस्ट्रेलिया 12/1

India vs Australia 3rd Test Live Cricket (Present By A.K.Kesari) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन लंच तक 7 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं। भारत ने मैच के पहले घंटे में ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। भारत के लिए अभी तक विराट कोहली ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू और लायन ने 3-3 विकेट लिए,जबकि मर्फी को विराट का विकेट मिला।

इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मैथ्यू कुह्नमैन ने भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (21) को पवेलियन भेजा। इसके बाद नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा (1) और रविंद्र जडेजा (4) को आउट किया। मैथ्यू ने श्रेयस अय्यर को आउट करके भारत को 5वां झटका दिया। विराट कोहली ने एक छोर कुछ देर संभालकर रखा था लेकिन टॉड मर्फी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन भेजा। कोहली ने 52 गेंद में 22 रन बनाए। भरत को लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
India vs Australia 3rd Test Live Cricket Score

Team India - पहली पारी 109/9 रन ऑल आउट,,,,,,,। विकेट 2 विकेट आंखों देखा हाल प्रस्तुत है आपके सामने,,,,,,,
12 :45 PM भारत में इंदौर के तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के रूप में जिन्होंने 22 बॉल पर 12 रन बनाए अपना आखिरी विकेट खोया। और इस प्रकार भारतीय टीम की पूरी पारी 109 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उसके स्पिनर गेंदबाज पूरे पारी में छाये रहे। और भारत के दस विकेट को आपस में मिलकर बाटे।
12 :40 PM भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के बाद अपना नौवां विकेट खोया उमेश यादव के रूप में 108 रन पर।
12 :28 PM भारत में तीसरे मैच में लंच के बाद खेलते हुए दूसरे सेशन का अपना पहला विकेट रविचंद्र अश्विन के रूप में और भारत के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए भारत का स्कोर 88 रन पर 8 विकेट रहा।
11:35 AM भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक 7 विकेट खोकर 84 रन बनाए हैं। लंच के समय अक्षर पटेल और अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं।
11:26 AM ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सातवां विकेट झटक लिया है। श्रीकर भरत 30 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए।
11:20 AM कोहली के आउट होने के बाद भरत ने कुछ बड़े शॉट खेलकर दबाव से निकालने की कोशिश की है। भरत 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ देने के लिए अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं।
11:08 AM भारत ने विराट कोहली के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया है। कोहली भरत के साथ मिलकर पारी को संभाल रहे थे लेकिन टॉड मर्फी के खिलाफ वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं। कोहली ने 52 गेंद में 22 रन बनाए।
10:50 AM तीसरे टेस्ट के पहले दिन शुरुआती ओवरों में लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद कोहली और भरत ने पारी को संभाला है। दोनों के बीच 20 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
10:28 AM टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर क्लीन बोल्ड हो गए हैं। भारत की आधी टीम 68 गेंद के अंदर पवेलियन लौट गई है। अय्यर बिना खाता खोले आउट हुए।
10:24 AM भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी पवेलियन लौट गए हैं। 11वें ओवर में नाथन के खिलाफ जडेजा एलबीडब्ल्यू आउट होने से बचे थे, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने फील्डर के हाथ में शॉट खेला। वह 9 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए।
10:15 AM ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले सेशन के पहले ही घंटे में भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। रोहित, गिल के बाद पुजारा भी लौट गए हैं। पिच पर काफी टर्न देखने को मिल रही है। पुजारा भी लायन की गेंद को पढ़ नहीं सके और गेंद थोड़ी नीचे भी रही।
10:08 AM रोहित शर्मा के आउट होने के बाद इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 18 गेंद में 21 रन बनाए। गिल को भी मैथ्य ने आउट किया।
9:56 AM भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। पहले मैच में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा 23 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। मैथ्यू कुह्नमैन के पहले ही ओवर में दबाव बनाने के चक्कर में आउट हो गए।
9:48 AM ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने शुरुआती ओवरों में भारत के सलामी बल्लेबाजों को परेशान किया है। दूसरे छोर से कैमरन ग्रीन गेंदबाजी कर रहे हैं, बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी पहली बार भारत के खिलाफ इस सीरीज में खेलने उतरे हैं।
9:32 AM रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत के लिए क्रीज पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल को केएल राहुल की जगह टीम में मौका मिला है।
