Headlines
Loading...
Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया की पारी 480 रन पर समाप्त,शुभमन गिल के सिक्स पर जमकर हुआ ड्रामा, काफी देर तक रुका रहा खेल,देखे वीडियो,,,।

Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया की पारी 480 रन पर समाप्त,शुभमन गिल के सिक्स पर जमकर हुआ ड्रामा, काफी देर तक रुका रहा खेल,देखे वीडियो,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है और वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। यदि भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट मैच जीत लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी।

Published from Blogger Prime Android App

गिल के छक्का लगाने के बाद हुआ ड्रामा,,,,,,,

मुकाबले के दूसरे दिन के खेल के अंत में जमकर ड्रामा देखने को मिला। यह पूरा वाकया भारतीय पारी के10वें और दिन केआखिरी ओवर में हुआ। उस ओवर में नाथन लायन की दूसरी गेंद को गिल ने मिड-ऑन के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया। गिल का शॉट इतना पावरपुल था कि गेंद साइट स्क्रीन के पास एक सीट के कोने में जाकर फंस गई। 

Published from Blogger Prime Android App

कुछ देर तक मैच से वहां मौजूद लोगों ने गेंद खोजने का प्रयास किया, लेकिन गेंद नहीं मिलने के बाद चौथे अंपयार गेंदों का सेट लेकर मैदान पर आते हैं। नतीजतन मैदानी अंपायर ने नई गेंद से खेल शुरू करने का फैसला कर ही लिया था, लेकिन ठीक इसी बीच एक दर्शक को वहगेंदआखिरकार मिल जाती है और वह बॉल को मैदान में फेंक देता है,फिरअंपायर 9.2 ओवर पुरानी हो चुकी गेंद से ही खेल शुरू करने का फैसला लेते हैं। इस पूरे ड्रामे के चलते काफी देर तक खेल रुका रहा।

A crowd boy help Australia to find the ball.#INDvAUS #INDvsAUS #ShubmanGill #AUSvIND pic.twitter.com/1GufksrXC

— Abdullah Neaz (@Neaz_Abdullah) March 10, 2023

Published from Blogger Prime Android App

चौथे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन के मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 36 रन बना लिए है। कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल18 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर 444 रन पीछे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 रनों की शतकीयपारी खेली थी, वहीं टॉड मर्फी ने 41 और नाथन लायन ने 34 रनों का अहम योगदान दिया। भारत की ओर से आर. अश्विन ने पहली पारी में सबसे ज्यादा छह विकेट लिए।

Published from Blogger Prime Android App

शुभमन गिल खेलना चाहेंगे बड़ी पारी,,,,,,,

शुभमन गिल को पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी, लेकिन के.एल. राहुल के खराब फॉर्म में होने के चलते गिल को इंदौर टेस्ट मैच के बाद यहां पर भी मौका मिला है। अब शुभमन गिल इस मौके को भुनाना चाहेंगे वैसे भी खेल के तीसरे दिन गिल और रोहित शर्मा से टीम इंडिया को एक बड़ी पारी की दरकार होगी। और दोनों खिलाड़ियों की जिम्मेदारी बनती है कि तीसरे दिन के लंच का सेशन बिना विकेट खोए निकालें और समय अंतराल पर रन भी बनाते रहे। 

भारतीय टीम के खिलाड़ियों में कम से कम चार बल्लेबाजों को विकेट पर जमना होगा और कल का दिन पूरा बगैर विकेट खोए निकालना होगा, तभी टीमइंडिया पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से लीड लेगी और श्रृंखला को जीत सकेगी।