::::::: एजेंसी खेल डेस्क ::::::: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला (IND vs AUS 3rd ODI) खेला गया। 1-1 से बराबर सीरीजका ये मुकाबला निर्णायक था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 248 रनों पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया- 269/10 (49 Over)
भारत- 248 (49.1 Over)
ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीती सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में 21 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम चार साल बाद घर पर कोई वनडे सीरीज हारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 269 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 248 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। एक समय लगा रहा था कि भारतीय टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी लेकिन अंत में भारतीय टीम ने निरंतर विकेट गवाएं और पूरी टीम 248 रन ही बना सकी।
प्लेयर ऑफ़ द मैच: एडम जैम्पा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। जैम्पा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
प्लेयर ऑफ द सीरीज: मिचेल मार्श को उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते इस सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
भारतीय टीम 248 पर सिमटी-कुलदीप यादव- 6: 248 रन के स्कोर पर भारत का दसवां विकेट गिरा।कुलदीप यादव् के रनआउट होते ही भारतीय टीम भी सिमट गई, मोहम्मद सिराज- 3* रहे।
भारत का नौवां विकेट -मोहम्मद शमी- 10: 245 रन के स्कोर पर भारत का नौवां विकेट गिरा है। मार्कस स्तोइनिस ने मोहम्मद शमी को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा, शमी ने उनके ओवर में पहले एक छक्का लगाया फिर चौका उसके बाद मार्कस ने उन्हें बोल्ड किया।
भारत का आठवां विकेट- रवींद्र जडेजा- 18: 225 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है। एडम जैम्पा ने रवींद्र जडेजा को18 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा, ये जैम्पा का चौथा विकेट है।
भारत का सातवां विकेट- हार्दिक पांड्या- 40: 218 रन के स्कोर पर भारत का सातवां विकेट गिरा है। हार्दिक पांड्या 40 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। एडम जैम्पा ने उन्हें स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।
भारत का छठा विकेट- सूर्यकुमार यादव 0: विराट कोहली के आउट होने के बाद एगर की अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे गए। सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में एक भी रन नहीं बना पाए, तीनों मैचों में वह पहली गेंद पर ही आउट हुए हैं। उनको एगर ने बोल्ड कर भारत का छठा विकेट गिराया।
भारत का पांचवा विकेट- विराट कोहली 54: 185 रन के स्कोर पर भारत को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा। भारत को पांचवां झटका लगा। कोहली ने 72 गेंद में 54 रन बनाए। एश्टन एगर ने उन्हें डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
विराट कोहली का अर्धशतक पूरा: विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का65वां अर्धशतक पूरा किया है। अपने 50 रन को पूरा करने के लिए विराट ने 60 से अधिक गेंदों का सामना किया है। अपनी इस पारी में विराट अभी तक 2 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं।
भारत का चौथा विकेट- अक्षर पटेल- 2: 151 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है। लोकेश राहुल 2 रन बनाकर रनआउट हो गए हैं। स्टीव स्मिथ ने शानदार फील्डिंग कर अक्षर को पवेलियन भेजा।
भारत का तीसरा विकेट -केएल राहुल- 32: 146 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। लोकेश राहुल 50 गेंद में 32 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। एडम जैम्पा ने उन्हें शॉन एबॉट के हाथों कैच कराया।
25 ओवर के बाद 123/2: विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है, कोहली 45 गेंदों में 37 और केएल राहुल 41 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 107/2: अपने दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट खोने के बाद भारत ने 107 रन बना लिए हैं। विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं उनके साथ केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिलन के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई।
भारत का दूसरा विकेट- शुभमन गिल - 37: 77 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा, एडम जैम्पा की एक शानदार गेंद और अच्छे रेफरेल से गिल बच नहीं पाए। शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 37 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर बनाए 67 रन: 10 ओवर के बाद भारत की पारी एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना चुकी है। गिल और रोहित की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। सॉन एबट ने रोहित शर्मा को 30 के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए। विराट कोहली और गिल क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत का पहला विकेट- रोहित शर्मा-30: 65 के स्कोर पर भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। सॉन एबट की गेंद पर रोहित शर्मा को मिचेल स्टार्क ने बाउंड्री पर लपका। अच्छी लय में नजर आ रहे रोहित शर्मा ने 17 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
भारत ने 6 ओवर में बनाए 31 रन : भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों ही बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के खिलाफ पहले 6 ओवर में काफी संभल कर खेलते हुए बिना कोई विकेट खोये 31 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल के बल्ले से कुछ शानदार शॉट देखने को मिले, उन्होंने स्टार्क की गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ा, जिसकी रोहित शर्मा भी तारीफ़ करते दिखाई दिए।
भारत की पारी शुरु- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद, आज भारत चेन्नई में निर्णायक मुकाबले में ट्राफी के लिए कंगारुओं के सामने है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी क्रीज पर आई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
ऑस्ट्रेलिया- 269/10 (49 Over)
ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 269 रनों पर सिमटी- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 49 ओवर में 269 रन बनाए। एडम जंपा 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे।चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नजर नहीं आ रही है। भारतीय बल्ले बाजों के लिए लक्ष्य का पीछा करना इतना आसान नहीं होने वाला है। खासकर ऑस्ट्रेलिया के दो स्पिनरों से भारतीयबल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाए, उन्होंने 47 रन बनाए। वहीं भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया का दसवां विकेट-मिचेल स्टार्क- 10: ऑस्ट्रेलिया को मिचेल स्टार्क के रूप में दसवां झटका लगा और टीम 269 पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने उन्हें 10 के निजी स्कोर पर जडेजा के हाथों कैच कराया। और एडम जंपा 10 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट- एश्टन एगर- 17: 247 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा। एगर को मोहम्मद सिराज ने अपना पहला शिकार बनाया। एगर ने 21 गेंद में 17 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का लगाया।
ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट-सॉन एबट - 26: 245 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां झटका लगा। अक्षर पटेल ने सॉन एबॉट का शिकार किया। एबॉट ने 23 गेंद में 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट- एलेक्स कैरी 38: एलेक्स कैरी के रूप में ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा है। कैरी ने 46 गेंदों में 38 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 1 छक्का लगाया। कैरी को कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसा कर बोल्ड किया। यह कुलदीप यादव का तीसरा विकेट है।
ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट- मार्कस स्टोइनिस 25: 196 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को अक्षर पटेल ने मार्कस स्टोइनिस के रूप में छठा झटका दिया। मार्कस स्टोइनिस अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, लेकिन जल्दी से रन बनाने के कारण वह एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शुभमन गिल का हाथों लपके गए। उन्होंने 26 गेंदों में 25 रन बनाए और 3 तीन चौके लगाए।
35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट खोकर 186 रन: ऑस्ट्रेलिया ने 138 के स्कोर पर मार्नस लाबुशेन को खो दिया था। उसके बाद एलेक्स कैरी और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया इ पारी को बढ़ाया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 42 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी हो गई है। कैरी 28 और स्टोइनिस 19 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट- मार्नस लाबुशेन 28: 138 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कुलदीप यादव ने मार्नस लाबुशेन को गिल के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। लाबुशेन ने 45 गेंद में 28 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया का चौथा झटका- डेविड वार्नर- 23: डेविड वार्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है। डेविड वार्नर 31 गेंदों में 23 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के कारण कुलदीप की फिरकी में फंस गए। उनका कैच हार्दिक पांड्या ने लपका।
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 100 के पार: 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन खोने के बाद 106 हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने पहले पचास रन बिना किसी विकेट गंवाए बनाए, लेकिन दुसरे पचास रन बनाते हुए कंगारुओं को तीन बड़े झटके लगे, जो हार्दिक पांड्या ने दिए। मार्श, हेड और स्मिथ तीनों को पांड्या ने पवेलियन भेजा। इस समय डेविड वार्नर 16 और लाबुशेन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट- मिचेल मार्श 47: हार्दिक पांड्या के सामने आज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पानी मांगते नजर आ रहे हैं। अच्छी पारी खेल रहे मिचेल मार्श को हार्दिक ने अपने तीसरे ओवर में अपना तीसरा शिकार बनाया। हार्दिक ने उनके स्टंप को उखाड़ कर उनके अर्धशतक की उम्मीद को भी उखाड़ दिया। मार्श एन 47 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था।
14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 80/2: ड्रिंक्स ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोमहत्वपूर्ण बल्लेबाजों के विकेट खोने के बाद 80 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड अच्छी लय में नजर आ रहे, लेकिन हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में उनका शिकार कर भारतको पहली सफलता दिलाई इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ कुछ कमाल नहीं कर पाए और हार्दिक ने उन्हें अपने दूसरे ओवर में विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों आउट कराया। इस समय डेविड वार्नर 3 और मिचेल मार्श 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट- स्टीव स्मिथ- 0: ट्रेविस हेड के बाद हार्दिक पांड्या ने स्टीव स्मिथ का शिकार कर बहरत को दूसरी सफलता दिलाई। कप्तान स्टीव स्मिथ बिना खता खोले ही हार्दिक पांड्या की एक अंदर आती ऑफ स्टंप की गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेट के पीछे केएल राहुल ने उनका कैच लपका।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट -ट्रेविस हेड 33: 10 ओवर के बाद हार्दिक पांड्या ने अपना पहला ओवर फेंकने आए और आते ही उन्होंने भारत को पली सफलता दिलाई। उनके ओवर में पहली गेंद पर हेड को गिल ने जीवनदान दिया, लेकिन पांचवी गेंद पर हेड बड़ा शॉट खेलने चाहते थे और उन्हें बैकवर्ड पॉइंट पर कुलदीप यादव ने लपक लिया। हेड ने 31 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 33 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने पॉवरप्ले के बाद बनाए 61 रन-
सीरीज के निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामीबल्लेबाजों ने टीम को एक मजबूत शुरुआत दिलाई है। पहले 10 ओवर में मेहमान टीम का स्कोर बिना विकेट खोये 61 रन हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 50 रन- ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने बिना किसी जोखिम लिए ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है। 8 ओवर के बाद कंगारुओं ने 50 रनों का आंकड़ा पार किया। मार्श 32 रन और हेड 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में बनाए 41 रन- ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने अपनी टीम को एक ठोस शुरुआत दिलाई है। दोनों ही बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ पहले 6 ओवर में काफी संभल कर खेले हैं और बिना कोई विकेट खोये ऑस्ट्रेलिया ने 41 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू- भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद, आज ऑस्ट्रेलिया चेन्नई में निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा है। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी क्रीज पर आई है। डेविड वार्नर को ओपनिंग करने नहीं भेजा गया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मारनस लेबुस्चगने, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा