इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट लाइव न्यूज़
IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर लंच तक 129/1, शुभमन का अर्धशतक, रोहित 35 रन बनाकर आउट,,,।

एजेंसी खेल डेस्क:::::भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए। जवाब में भारत की पहली पारी के तीसरे दिन का खेल जारी है।

लाइव अपडेट,,,,,,,सबसे तेज सिर्फ "केसरी न्यूज़ नेटवर्क" पर,,,
11:30 पर पहले सेशन में भारत ने अपना और भी कोई विकेट खोए बिना 1 विकेट पर 129 रन बनाए है शुभ्मन गिल और चेतेश्वर पुजारा दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10:54 पर सुममन गिल ने अपना बेहतरीन अर्द्धशतक बना लिया है
10:49 AM, 11-Mar-2023IND vs AUS Live: शुभमन अर्धशतक के करीब भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 93 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 45 रन और चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 387 रन पीछे है। शुभमन पांचवें अर्धशतक से सिर्फ पांच रन दूर हैं।
10:17 AM, 11-Mar-2023IND vs AUS Live: भारत को पहला झटका भारत को 74 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मैथ्यू कुह्नेमैन ने रोहित को अपनी जाल में फंसाया। उन्होंने शॉर्ट और आउटसाइड ऑफ बॉल पिच कराया और रोहित ने सीधे उस गेंद को कवर पॉइंट पर खेला। लाबुशेन ने आसान कैच लपका। रोहित 58 गेंदों में 35 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। फिलहाल शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं।
10:15 AM, 11-Mar-2023IND vs AUS Live: भारत का स्कोर 70 रन के पार भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 70 से ज्यादा रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 37 रन और रोहित शर्मा 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
09:38 AM, 11-Mar-2023IND vs AUS Live: तीसरे दिन का खेल शुरू तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। दोनों बड़ी साझेदारी करना चाहेंगे और भारत की वापसी कराना चाहेंगे। रोहित और शुभमन ने 40+ रन जोड़ लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने दिन के शुरुआत में ही स्पिन अटैक लगा दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नाथन लियोन से लगातार गेंदबाजी करा रहे हैं।

08:24 AM, 11-Mar-2023IND vs AUS Live: अश्विन के नाम कीर्तिमान अश्विन ने इस पारी में कुल छह विकेट झटके। 32वीं बार उन्होंने टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए हैं। वहीं, भारतीय जमीन पर 26वीं बार उन्होंने ऐसा किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवीं बार अश्विन ने टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए हैं। वह अब तक कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट में 113 विकेट ले चुके हैं। अश्विन के अलावा शमी को दो विकेट मिले। वहीं, अक्षर-जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
