Live Match Score Updates of IND vs AUS Odi 1st- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जा रहा है।भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या नेआज शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुक्रवार को तीन-तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया।ऑस्ट्रेलियाकेसलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 65 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 81 रन बनाए। भारत की तरफ से आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दो और कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट दूसरे ओवर में ट्रैविस हेड के रूप में गिरा। उन्हें सिराज ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ (22) ने पारी को संभाला और स्कोर 50 के पार ले गए।
इसके बाद हार्दिक ने स्मिथ को चलता किया और जडेजा ने खतरनाक लग रहे मिचेल मार्श को पवेलियन लौटा दिया। दोनों के विकेट गिरने से भारत ने मैच में पकड़ बना ली। इसके बाद इंग्लस (26) ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की, लेकिन वह छोटी पारी खेलकर चलते बने। भारत को जीत के लिए 189 रन बनाने होंगे।
भारत ने अपनी पारी कीशुरुआत बड़ी सनसनीखेज तरीके से की। पारी के दूसरे ओवर में ईशान किशन 0 रन बनाकर चलते बने, फिर उसके बाद क्रीज पर विराटकोहली आए और वह दूसरे विकेट के रूप में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन में लौट गए।
भारतीय टीम को असली झटका तब लगा जब तीसरे विकेट के रूप में सूर्यकुमार यादव उर्फ सूर्या 0 रन बनाकर चलते बने। पिछले कई एक दिवसीय मैचों से सूर्य कुमार यादव फ्लॉप जा रहे हैं।
फिर उसके बाद शुभ्मन गिल की बारी आई चौथे विकेट के रूप में लगभग आउट ही हो गए थे, लेकिन गेंद स्टंप को छोड़ती हुई निकल गई इसलिए बच गए। भारतीय टीम ने अपने पहले पावर प्ले के 10 ओवर में 39 रन 3 विकेट खोकर बनाएं। शुभ्मन गिल 20 रन और केएल राहुल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
11 ओवर की दूसरी गेंद पर गिल 20 रन बनाकर कैच थमा कर चलते बने गिल का विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया। शुभ्मन गिल का कैच लाबूसेन ने लिया। भारत के 50 रन 12.4 ओवर में आए।
भारत ने 15 वे ओवर में 4 विकेट पर 64 रन बनाए। 16.2 ओवर में भारत की पारी का पहला छक्का हार्दिक पंड्या के बल्ले से आया। 19.2 ओवर में हार्दिक पंड्या 31 बॉल पर25रनबनाकर मिडविकेट बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। भारत का पांचवा विकेट 83 रन पर गिरा। अब क्रीज पर रविंद्र जडेजा आए।
भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 83 रन बनाए।
भारत ने 25 ओवरों में 5 विकेट पर पूरे 100 रन बनाए। केएल राहुल 32 रन और रविंद्र जडेजा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 122 रन बनाए। केएल राहुल 62 बाल पर 41 रन और रविंद्र जडेजा 39 बॉल पर 20 रन बना कर खेल रहे हैं।
छठे विकेट के रूप में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप 79 बॉल पर आई।
केएल राहुल ने 73 बॉल पर 50 रन बनाए और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 146 रन रहा।
भारत के 150 रन 35 ओवर में आए के एल राहुल 52 रन और रविंद्र जडेजा 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत के 36 वें ओवर में 17 रन आए इस प्रकार कुल मिलाकर स्कोर 167 रन पर पांच विकेट रहा।
भारत के 37 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन स्कोर रहा।
भारत के 38 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन स्कोर रहा। केएल राहुल 70 रन रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के 39 ओवर में 172 रन बनाए, केएल राहुल 75 रन बनाए और रविंद्र जडेजा 37 रन बनाए। भारत की तरफ से 39.2 ओवर मे 100 रनों की साझेदारी हुई केएल राहुल और जडेजा के बीच में हुई
भारत की तरफ से विजई शॉट रविंद्र जडेजा के बल्ले से आई। और भारत का स्कोर 191 रन पर पांच विकेट रहा और भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।
इस प्रकार भारत की तरफ से केएल राहुल 75 रन 91 बाल पर और रविंद्र जडेजा 45 रन 69 बॉल पर बनाकर नॉट आउट रहे। और भारत ने 3 एकदिवसीय मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।