इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वन डे सीरीज
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक होगी जंग, वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम देखें,,,।

एजेंसी स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs AUS ODI Series 2023: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से शुरू होना है।पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम की पहले वनडे में कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे और फिर अगले दो मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा लौट आएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई स्टीवस्मिथ करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस ने घरपर ही रुकने का फैसला किया है। पिछले सप्ताह पैट कमिंस की मां का निधन हो गया था।
चलिए जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के तीन मैच कहां खेले जाएंगे।
IND vs AUS ODI Series 2023: जानें वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल,,,,,,,
बता दें कि भारत औरऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS ODISeries2023) के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा।
इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापत्तनम में 19 मार्च को खेला जाएगा।
सीरीज काआखिरीऔरनिर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे। टॉस आधे घंटे पहले होगा।
