Headlines
Loading...
India-Australia Relation: इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच साथ देखेंगे पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीस,,,।

India-Australia Relation: इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच साथ देखेंगे पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीस,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क :: पीएम मोदी का गुजरात दौरा : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनीअल्बनीस9मार्च अहमदाबाद पहुंच रहे हैं.चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और एक मैच अभी बाकी है जो 9 मार्च को मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Published from Blogger Prime Android App

इस मैच को लेकर खास तैयारियां भी की जा रही हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।ध्रुग पीएम मोदी अपने समकक्ष के साथ इस मैच के पहले दिन अहमदाबाद पहुंचेंगे

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जब से मोटेरा का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम हुआ तब से यह पहली बार होगा कि पीएम मोदी इस स्टेडियम में पहली बार मैच देखने पहुंचेंगे। ये दुनिया का सबसे बड़ा ​क्रिकेट स्टेडियम है। 

लेकिन खास बात ये रही कि यहां पर कई इंटरनेशनल मैच नए स्टेडियम बनने के बाद हो चुके हैं, साथ ही आईपीएल 2022 में भी यहां पर मैच हुए, लेकिन कभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यहां पर मैच देखने के लिए नहीं पहुंचे है।

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज रोचक मोड़ पर,,,,,,,

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीजजिसमुकाम पर इस वक्त खड़ी है, उससे साफ है कि अहमदाबाद में सुपरहिट मुकाबला देखने के लिए मिलेगा।

टीम इंडिया ने पहले नागपुर और इसके बाद इंदौर में दो मैच जीत कर बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन इसके बाद तीसरा मैच अब ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत चुकी है, सीरीज हाथ से निकलते देख ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की है और इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन सुबह ही 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

अब सीरीज तो ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं जीत पाएगी, लेकिन सीरीज को बराबरी पर लाने का मौका जरूर उनके पास होगा। वहीं टीम इंडिया के लिए ये टेस्ट अब एक हार के बाद और भी ज्यादा अहम हो जाता है।

Published from Blogger Prime Android App

देखना होगा कि जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस मैच के दौरान मौजूद होंगे तो दोनों देशों की टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।