अजब गजब
हंसना मना है
Funny News
मुंबई की सड़कों पर खरगोश के डिजाइन वाला हेलमेट पहन जाता दिखा शख्स, वीडियो देख लोगों की छूटी हंसी

Mumbai Bunny Helmet: सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते वक़्त हेलमेट पहनने का नियम तो सब को पता होता है. हेलमेट न पहनने पर आपको जुर्माना भरना पड़ता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिन्हें हेलमेट पहनने से दिक्कत होती है. किसी को हेलमेट का आकार अच्छा नहीं लगता तो किसी को उसका रंग. ऐसी ही स्थिति मुंबई के इस मोटर चालक के साथ पैदा हुई. उसने इसका एक रचनात्मक हल निकाला है. उसने अपने लिए एक कस्टमाइज (Customised) हेलमेट बनाया हुआ है. इस हेलमेट का डिज़ाइन सभी का ध्यान खींच रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है.
खरगोश कस्टमाइज हेलमेट
Rabbit racing against Tortoises on WEH in Mumbai!
— Roads of Mumbai (@RoadsOfMumbai) March 4, 2023
Who will win this race? Comment below.
📹: @DiwakarSharmaapic.twitter.com/3hneBn837E
इस बाइक सवार की वीडियो रोड्स ऑफ़ मुंबई नाम के ट्विटर हैंडल ने आज सुबह ही शेयर की है. वीडियो के साथ लिखा हुआ है , 'मुंबई में WEH पर कछुओं के खिलाफ खरगोश दौड़! इस रेस को कौन जीतेगा? नीचे टिप्पणी करें '. ये मामला गोरेगांव के पास वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का है. इसमें एक शख्स खरगोश के डिज़ाइन वाला हेलमेट पहने हुए है.
