Maa Vaishno Devi
Photography
माता वैष्णो देवी को साक्षात देखें तस्वीरों में : नवरात्रि में अब तक 1.50 लाख श्रद्धालुओं ने किया मां वैष्णो देवी दरबार में नमन, आप भी नवरात्रि में करें दर्शन,,,।
कटड़ा। पहले 4 चैत्र नवरात्रों में अब तक 1.50 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी दरबार पर नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। हालांकि, शनिवार को बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ कमी देखने को मिली परंतु बारिश के बीच भी श्रद्धालु मां भगवती के जयकारे लगाते यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ते नजर आए।
वैष्णो देवी भवन से मिली जानकारी के अनुसार मौसम में आए बदलाव के चलते भवन क्षेत्र में कुछ हद तक ठिठुरन महसूस की गई। वहीं बारिश के चलते हेलीकॉप्टर सेवा में भी रुकावट आई है। पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले नवरात्रे पर 33,850, दूसरे नवरात्रे पर 32,678 श्रद्धालुओं द्वारा वैष्णो देवी भवन में नमन कर मां भगवती से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। वहीं शुक्रवार को 33,400 श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी तरह शनिवार को खबर लिखे जाने तक 32000 के करीब श्रद्धालुओं ने यात्रा पंजीकरण आर.एफ .आई.डी. हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया।
दर्शनों को आए श्रद्धालु सुंदर सिंह, तुषार सिंह, शुभम कुमार ने बताया कि पहले से तय प्लान के तहत उन्होंने हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाकर वैष्णो देवी में नमन का प्लान बनाया था, परंतु बारिश के चलते उन्हें काफी देर हैलीपैड पर मौसम साफ होने का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने बताया कि दोपहर को मौसम साफ होने के बाद ही हेलीकॉप्टर से भवन पहुंचे।
यहां देखें मां वैष्णो देवी भवन की तस्वीरे