Headlines
Loading...
MI vs UP: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराया, महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी,,,।

MI vs UP: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रन से हराया, महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

   ::::::: एजेंसी खेल डेस्क ::::::: मुबईः लगातार पांच जीत के साथ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने आखिरकार वो कर ही दिया, जिसकी उम्मीद लगाई जा रही थी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई ने WPLके पहले सीजन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है, जहां खिताब के लिए उसकी टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी। मुंबई ने शुक्रवार शाम हुए एलिमिनेटर मैच में यूपी वॉरियर्स को बेहद एकतरफा अंदाज में 72 रनों से धो दिया। मुंबई की इस जीत में नैट सिवर-ब्रंट का ऑलराउंड प्रदर्शन और इजी वॉन्ग की हैट्रिक की सबसे बड़ी भूमिका रही।

Published from Blogger Prime Android App

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में एकतरफा अंदाज में मुंबई ने गुजरात जायंट्स को हराते हुए टूर्नामेंट का जोरदार आगाज किया था। उससे ही मुंबई ने अपनी ताकत और इरादों का ऐलान कर दिया था। बीच में उसे थोड़ झटके जरूर लगे लेकिन जब अपना जलवा दिखाने की सबसे ज्यादा जरूरत थी, मुंबई ने उसका जबरदस्त प्रदर्शन किया।

इजी वॉन्ग का तहलका,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

नैट सिवर-ब्रंट की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए थे। ऐसे में यूपी को ताबड़तोड़ शुरुआत चाहिए थी लेकिन हुआ बिल्कुल इसका उल्टा। पांचवें ओवर में 21 रन तक ही उसने कप्तान एलिसा हीली समेत 3 बड़े विकेट खो दिए, जिसमें टाहलिया मैक्ग्रा भी शामिल थीं, जो टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में थीं, वह रन आउट हुई थीं। इसके बाद किरण नवगिरे (43 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने काउंटर अटैक की कोशिश की और कुछ बड़े शॉट्स लगाए।उन्हें दूसरे छोर से मदद की जरूरत थी, लेकिन ग्रेस हैरिस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी इस बार नाकाम रही।

Published from Blogger Prime Android App

नवगिरे की पारी ने यूपी को हल्की सी उम्मीद की किरण दिखाई, लेकिन 13वें ओवर में इजी वॉन्ग (4/15) ने वो भी ध्वस्त कर दी। 20 साल की इंग्लैंड की इस तेज गेंदबाज ने लगातार तीन गेंदों पर नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्ल्सेटन के विकेट लेकर हैट्रिक जमा दी। 

वह WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। इसके बाद सिर्फ औपचारिकता बाकी थी और 18वें ओवर में 110 के स्कोर पर आखिरी विकेट के साथ वह भी पूरी हुई।

UP की एक गलती, मुंबई ने दी सजा,,,,,,,

डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस एलिमिनेटर मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग की। उसके लिए ओपनर यास्तिका भाटिया (21) और हेली मैथ्यूज (26) ने बेहतर शुरुआत की। हालांकि, दोनों बड़े स्कोर नहीं बना सकीं। मुंबई की स्थिति बेहद खराब हो सकती थी अगर एक्लेस्टन ने नैट सिवर का कैच लपक लिया होता। वह उस वक्त सिर्फ 6 रन पर थीं। इसके बाद तो इंग्लिश ऑलराउंडर ने रनों की बरसात कर दी. उन्होंने सिर्फ26 गेंदों में अपनाअर्धशतक पूरा किया।

Published from Blogger Prime Android App

ब्रंट को इस मुहिम में एमेलियाकर (29 रन, 19 गेंद) और पूजा वस्त्राकर का भी अच्छा साथ मिला। सिवर-ब्रंट और कर के बीच करीब 6 ओवरों में 60 रन की साझेदारी हुई। वहीं 20 वें ओवर में बैटिंग के लिए आईं वस्त्राकर ने 4 गेंदों में 11 रन कूटते हुए टीम को 4 विकेट के नुकसान पर 82रन तक पहुंचाया. सिवर-ब्रंट 72 रन (38 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) बनाकर नाबाद लौटीं। यूपी के लिए एक्लेस्टन ने 2 विकेट लिए।