Narendra Modi In Varanasi Live
Narendra Modi In Varanasi Live: वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, काशी को देंगे 1780 करोड़ की योजनाओं की सौगात

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। पीएम के स्वागत के लिए काशी नगरी सजकर तैयार है। ताजा अपडेट के मुताबिक पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं। वाराणसी एयरपोर्ट पर पीएम के स्वागत के लिए राज्यपाल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। पीएम मोदी थोड़ी देर में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।

थोड़ी देर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे PM मोदी
पीएम मोदी थोड़ी देर में विश्व टीबी दिवस पर काशी के रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' पर आधारित तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत करेंगे.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी की गाड़ियों का काफिला रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच गया है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर वाराणसी के रुद्राक्ष कवेंशन सेंटर के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
