Headlines
Loading...
आज PM मोदी थोड़ी देर में 4.30 बजे करेंगे हाईलेवल मीटिंग, कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट,,,।

आज PM मोदी थोड़ी देर में 4.30 बजे करेंगे हाईलेवल मीटिंग, कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (नईदिल्ली,ब्यूरो)।कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर केंद्र सरकार अलर्ट हो गए है। लगातार बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शाम 4.30 बजे हाईलेवल मीटिंग करेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय से अधिकारी भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पीएम मोदी सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए यह उच्च स्तरीय बैठक करेंगे

Published from Blogger Prime Android App

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,134 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। इनमें से गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और केरल में एक-एक शख्स की कोरोना के कारण मौत हो गई। बता दें कि पिछले चार महीने बाद कोरोना के मामले एक हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं।

इस राज्य में सबसे अधिक मामले

कोरोना को लेकर केरल में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां 172 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि एर्नाकुलम और तिरुवनंतपुर में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। केरल के सभी जिलों को कोरोना को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।

देश की बात करें तो कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में 76 लोगों में कोरोना के XBB1.16 वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इस वेरिएंट के सबसे अधिक मामले कर्नाटक और महाराष्ट्र में मिले हैं। वहीं दिल्ली से लेकर तेलंगाना और हिमाचल से लेकर गुजरात में भी इस वेरिएंट के मामले सामने आए हैं।