Headlines
Loading...
देश के पहले अरबन रोपवे का पीएम आज करेंगे शिलान्‍यास, काशी को मिला सौगात

देश के पहले अरबन रोपवे का पीएम आज करेंगे शिलान्‍यास, काशी को मिला सौगात



Published from Blogger Prime Android App

(ब्यूरो प्रमुख) : वाराणसी । देश के पहले अरबन रोपवे के जमीनी स्‍तर पर काम की शुरुआत आज होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस महत्‍वाकांक्षी परियोजना का कुछ देर में शिलान्‍यास करेंगे.


Published from Blogger Prime Android App

 इस रोपवे के बनने के बाद काशी विश्‍वनाथ के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, उनके पास ऑटो, टेम्‍पो और रिक्‍शा के अलावा एक और विकल्‍प मौजूद रहेगा. श्रद्धालु स्‍टेशन से उतरकर सीधा मंदिर के करीब तक जा सकेंगे,उन्‍हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.


Published from Blogger Prime Android App

रोपवे निर्माण करने वाली एनएचएआई की कंपनी एनएचएलएमएल के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि काशी रोपवे का काम आवार्ड कर दिया गया है. 

Published from Blogger Prime Android App


आज प्रधानमंत्री इस रोपवे प्रोजेक्‍ट का शिलान्‍यास कर करेंगे. काशी और बाहर से पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सौगात मिलने वाली है. काम शुरू होने के बाद दो साल के अंदर रोपवे का संचालन शुरू हो जाएगा. इस तरह 2025 पर श्रद्धालु रोपवे से सफर कर सकेंगे.



रोपवे की कुल लंबाई 3.75 किमी होगी. इसमें पांच स्‍टेशन बनाए जाएंगे, लेकिन चढ़ने उतरने के लिए चार स्‍टेशन ही होंगे. पांचवां स्‍टेशन तकनीकी कारणों से बनाया जाएगा. इन चार स्‍टेशनों में पहला कैंट रेलवे स्‍टेशन होगा, जहां से रोपवे शुरू हो रहा है, दूसरा विद्यापीठ, तीसरा रथयात्रा और चौथा, अंतिम स्‍टेशन गोदौलिया होगा. चूंकि इसके आगे मंदिर जाने के लिए वाहन नहीं जाते हैं, इसलिए यहीं तक रोपवे चलाया जाएगा.


Published from Blogger Prime Android App

रोपवे की केबल कार पर प्रति घंटे 3000 यात्री सफर कर सकेंगे. लोगों की संख्‍या बढ़ाने के साथ केबल कारों की संख्‍या बढ़ाई जाएगी. शुरुआती दौर में 300 यात्री प्रति घंटे सफर कर सकेंगे.


10 सीटों वाली होगी केबल कार


इस रोपवे में 10 सीटों वाली केबल कार चलाने की तैयारी है। श्‍ुरुआत में कुल 18 केबल कार रोपवे में चलेंगी। हालांकि रोपवे का डिजाइन ऐसा किया जाएगा कि केबल कार की संख्‍या जरूरत के अनुसार बढ़ाई जा सके।